IPL 2024: ढह गया CSK का किला...मार्कस स्टोइनिस ने दिखाई पावर, तोड़ दिया सहवाग और वल्थाटी का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12218428

IPL 2024: ढह गया CSK का किला...मार्कस स्टोइनिस ने दिखाई पावर, तोड़ दिया सहवाग और वल्थाटी का रिकॉर्ड

Marcus Stoinis CSK vs LSG IPL 2024: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को आईपीएल 2024 के 39वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. उसे यह शिकस्त होमग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में मिली. लखनऊ ने चेन्नई के किले को ढहा दिया और यादगार जीत हासिल की.

IPL 2024: ढह गया CSK का किला...मार्कस स्टोइनिस ने दिखाई पावर, तोड़ दिया सहवाग और वल्थाटी का रिकॉर्ड

Marcus Stoinis CSK vs LSG IPL 2024: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को आईपीएल 2024 के 39वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. उसे यह शिकस्त होमग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में मिली. लखनऊ ने चेन्नई के किले को ढहा दिया और यादगार जीत हासिल की. उसने इस सीजन में लगातार दूसरी बार सीएसके को हराने में सफलता हासिल की. आईपीएल में यह बहुत कम मौकों पर होता है जब कोई टीम चेन्नई को एक सीजन के लीग राउंड में दोनों बार हराए. खासकर चेपॉक में विपक्षी टीम को सफलता मिलनी बड़ी बात होती है.

लखनऊ ने हासिल की खास उपलब्धि

लखनऊ की टीम ने चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ सबसे बड़ा टारगेट हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया. वह इस मैदान पर 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य को हासिल करने वाली आईपीएल इतिहास में तीसरी टीम बन गई. इसमें एक तो खुद चेन्नई सुपरकिंग्स है. उसने 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 206 और 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 203 रन बनाकर मैच को जीता था. पंजाब किंग्स ने पिछले साल चेन्नई के खिलाफ यहां 201 रन का टारगेट हासिल किया था. अब लखनऊ की टीम इस मैदान पर सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने वाली टीम बन गई. उसने 2011 रन का टारगेट चेज कर लिया.

लखनऊ का आईपीएल में सबसे बड़ा रन चेज
213 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2023
211 बनाम सीएसके, ब्रेबॉर्न, 2022
211 बनाम सीएसके, चेन्नई, 2024
183 बनाम सनराइजर्स, हैदराबाद, 2023
177 बनाम सीएसके, लखनऊ, 2024

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारत का टी20 कप्तान? हरभजन ने बताया नाम, हार्दिक-पंत को किया इग्नोर 

स्टोइनिस तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड

स्टोइनिस ने इस मैच में दमदार बल्लेबाजी की और 124 रन बनाकर नॉटआउट रहे. वह आईपीएल इतिहास में रन चेज में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के पूर्व बल्लेबाज पॉल वाल्थाटी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वल्थाटी ने चेन्नई के खिलाफ ही 2011 में मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में नाबाद 120 रन बनाए थे. वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैदराबाद में 119 और संजू सैमसन ने 2021 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई में 119 रन ही बनाए थे.

 

 

ये भी पढ़ें: ​ऋतुराज ने मचाया तूफान, CSK के लिए हासिल की यह उपलब्धि

सहवाग का रिकॉर्ड टूटा

स्टोइनिस ने नाबाद 124 रन की पारी खेलकर वीरेंद्र सहवाग के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वह चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. यह रिकॉर्ड सहवाग के नाम दर्ज था. उन्होंने 2014 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के लिए चेन्नई के खिलाफ क्वालीफायर-2 में 122 रन बनाए थे.

लखनऊ के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
140* - क्विंटन डिकॉक बनाम केकेआर, मुंबई (डीवाई पाटिल ग्राउंड), 2022
124* - मार्कस स्टोइनिस बनाम सीएसके, चेन्नई, 2024
103* - केएल राहुल बनाम एमआई, मुंबई (ब्रेबॉर्न स्टेडियम), 2022
103* - केएल राहुल बनाम एमआई, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम), 2022
89* - मार्कस स्टोइनिस बनाम एमआई, लखनऊ, 2023

 

 

ऋतुराज का शतक दूसरी बार बेकार

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में दूसरा शतक लगाया. दुर्भाग्य से दोनों बार चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जीत नहीं पाई. ऋतुराज के अलावा संज सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) और हाशिम अमला (पंजाब किंग्स) के दो शतक भी बेकार हुए हैं. विराट कोहली (आरसीबी) के सबसे ज्यादा 3 शतक बेकार हुए. गायकवाड़ इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके शतक लगाने के बावजूद चेन्नई की टीम नहीं जीती है.

ये भी पढ़ें: जब धोनी ने कैमरामैन को हड़काया, माही को आया गुस्सा

एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा शतक कब-कब लगे?

2 - आरसीबी बनाम गुजरात लायंस, बेंगलुरु, 2016
2 - सनराइजर्स बनाम आरसीबी, हैदराबाद, 2019
2 - सनराइजर्स बनाम आरसीबी, हैदराबाद, 2023
2 - आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस, बेंगलुरु, 2023
2 - राजस्थान बनाम आरसीबी, जयपुर, 2024
2 - केकेआर बनाम राजस्थान, कोलकाता, 2024
2 - सीएसके बनाम लखनऊ, चेन्नई, 2024.

Trending news