LSG vs DC: डिकॉक फेल.. पूरन भी फ्लॉप, 7वें नंबर का युवा बल्लेबाज बना 'बाजीगर', फिफ्टी ठोक बचाई टीम की लाज
Advertisement
trendingNow12201652

LSG vs DC: डिकॉक फेल.. पूरन भी फ्लॉप, 7वें नंबर का युवा बल्लेबाज बना 'बाजीगर', फिफ्टी ठोक बचाई टीम की लाज

LSG vs DC: दिल्ली की टीम लगातार दो हार के बाद इकाना स्टेडियम में वापसी की उम्मीद से उतरी है. मुकाबले में ऋषभ पंत की आर्मी ने लखनऊ के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. लेकिन 7वें नंबर पर आए आयुष बदोनी ने दिल्ली की सारी शक्तियां फेल कर टीम की लाज बचाई. 

 

Ayush Badoni

IPL 2024 LSG vs DC:  दिल्ली की टीम लगातार दो हार के बाद इकाना स्टेडियम में वापसी की उम्मीद से उतरी है. मुकाबले में ऋषभ पंत की आर्मी ने लखनऊ के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. लेकिन 7वें नंबर पर आए आयुष बदोनी ने दिल्ली की सारी शक्तियां फेल कर टीम की लाज बचाई. लखनऊ की टीम ने 100 के स्कोर से पहले ही अपने 7 बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन इस मुश्किल समय में आयुष बदोनी मसीहा बनकर सामने आए और अंत के ओवर्स में शानदार फिफ्टी ठोक डाली. 

5 बल्लेबाज नहीं पार कर पाए दहाई का आंकड़ा

लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक का बल्ला इकाना में नहीं बोला. उन्होंने 19 रन ही बनाए, जिसके बाद विकेटों की पतझड़ नजर आई. हालांकि, केएल राहुल ने 39 रन बनाए, लेकिन 5 स्टार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. इस लिस्ट में देवदत्त पडिक्कल (3), मार्कस स्टोइनिस (8), निकोलस पूरन (0) और दीपक हूडा (10) शामिल हैं. जिसके बाद आयुष बदोनी बैटिंग करने आए और उन्होंने खूंटा गाढ़ लिया. बदोनी ने महज 3 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन की बहुमूल्य पारी खेली.

अरशद खान ने दिया साथ

गेंदबाजी के लिहाज से लखनऊ की तरफ से रफ्तार के सौदागर मयंक यादव पेट दर्द के चलते दो मैच के लिए बाहर हो गए. जिसके बाद दिल्ली के खिलाफ मैच में अरशद खान को टीम में शामिल किया गया. उन्होंने बल्लेबाजी में आयुष बदोनी का साथ दिया. अरशद ने 2 चौकों की मदद से 16 गेंद में 20 रन बनाए और टीम को 167 तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया. 

कुलदीप ने लखनऊ को किया पस्त

दिल्ली की तरफ से फिरकी मास्टर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाकर लखनऊ की कमर तोड़ दी. उन्होंने केएल राहुल, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस को अपने जाल में फंसाया. इसके अलावा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भी 2 विकेट अपने नाम किए. इशांत शर्मा और मुकेश कुमार ने भी 1-1 विकेट हासिल किया. बल्लेबाजी के लिहाज से भी दिल्ली ने जबरदस्त शुरुआत की. ऋषभ पंत और 22 साल के युवा फ्रेसर मेकगर्क ने लखनऊ की धज्जियां उड़ा दी.

Trending news