RCB vs SRH: हाईस्कोरिंग मैच में सनराइजर्स जीता, मुकाबले में बने 549 रन, कार्तिक ने बचाई आरसीबी की लाज
Advertisement

RCB vs SRH: हाईस्कोरिंग मैच में सनराइजर्स जीता, मुकाबले में बने 549 रन, कार्तिक ने बचाई आरसीबी की लाज

Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया.

RCB vs SRH: हाईस्कोरिंग मैच में सनराइजर्स जीता, मुकाबले में बने 549 रन, कार्तिक ने बचाई आरसीबी की लाज
LIVE Blog

IPL 2024 RCB vs SRH : आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित किया और 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन बना दिए. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. सनराइजर्स ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा. उसने 20 दिन पहले 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे. 288 रन के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने अंत तक लड़ाई लड़ी. वह सिर्फ 25 रन से इस मैच में हारा. दिनेश कार्तिक ने आरसीबी की लाज बचाई.

मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 549 रन बनाए. आईपीएल के एक मैच में यह सबसे ज्यादा रन है. इससे पहले इसी सीजन में सनराइजर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में कुल 523 रन बने थे. 2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में 469 रन बने थे. इस जीत के बाद अंक तालिका में सनराइजर्स के अब 8 अंक हो गए. उसे छह मैच में चौथी जीत मिली है. वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर बरकरार है. दूसरी ओर, आरसीबी को 7 मैच में छठी हार का सामना करना पड़ा है. वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है.

15 April 2024
23:28 PM

RCB vs SRH Live Score: लड़कर हारी आरसीबी की टीम

आरसीबी को सनराइजर्स के खिलाफ 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में 549 रन बने. सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन बनाए. जवाब में आरसीबी की टीम ने भी जमकर लड़ाई लड़ी. उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 262 रन बना दिए. आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने 35 गेंद पर 83 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए. फाफ डुप्लेसिस ने 28 गेंद पर 62 और विराट कोहली ने 20 गेंद पर 42 रन बनाए. कार्तिक ने टीम को शर्मनाक हार से बचा लिया.

22:45 PM

RCB vs SRH Live Score: आरसीबी को 5 ओवर में चाहिए 101 रन

आरसीबी ने 15 ओवर में 7 विकेट पर 187 रन बना लिए. दिनेश कार्तिक 17 गेंद पर 36 और अनुज रावत 4 गेंद पर 5 रन बनाकर नॉटआउट हैं. टीम को आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 101 रन चाहिए. महिपाल लोमरोर 11 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. पैट कमिंस ने उन्हें 15वें ओवर की पहली गेंद पर आउट कर दिया.

22:32 PM

TATA IPL 2024 Live: 13 ओवर में आरसीबी का स्कोर 160/5

आरसीबी ने 288 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 13 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन बना लिए हैं. दिनेश कार्तिक 11 गेंद पर 16 और महिपाल लोमरोर 9 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी को 7 ओवर में 128 रन चाहिए.

22:05 PM

RCB vs SRH Live Score Updates: आरसीबी को लगा दोहरा झटका

आरसीबी को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा. वह सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. कोहली 20 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. आरसीबी ने 8 ओवर में 2 विकेट 100 रन बना लिए. टीम को दूसरा झटका विल जैक्स के रूप में लगा. पारी के आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर डुप्लेसिस ने सामने की ओर शॉट मारा. गेंद बॉलर जयदेव उनादकट की उंगलियों से लगकर विकेटों से जा लगी. विल जैक्स नॉन-स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर थे. वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए. जैक्स ने 4 गेंद पर 7 रन बनाए.

21:48 PM

TATA IPL 2024 Live: आरसीबी ने 5 ओवर बना दिए 70 रन

आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तूफानी शुरुआत की है. उसने 5 ओवर में 70 रन बना दिए. विराट कोहली 17 गेंद पर 38 और फाफ डुप्लेसिस 13 गेंद पर 32 रन की पारी खेली. 

21:16 PM

RCB vs SRH Live Score Updates: आरसीबी को 288 रन का टारगेट

सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ उसके ही होमग्राउंड एन चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. उसने 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन बनाए. आरसीबी को 288 रन का टारगेट मिला. सनराइजर्स ने 20 दिन में ही अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया. उसने 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे. सनराइजर्स के लिए ट्रेविस हेड ने 41 गेंद पर 102 रन बनाए. हेनरिच क्लासेन ने 31 गेंद पर 67 रन बनाए. अब्दुल समद और एडेन मार्करम ने आखिरी ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की. समद 10 गेंद पर 37 और मार्करम 17 गेंद पर 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे. अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद पर 34 रन बनाए.

20:35 PM

RCB vs SRH Live: ट्रेविस हेड 102 रन बनाकर आउट

सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा. लॉकी फर्ग्यूसन ने उन्हें 13वें ओवर में फाफ डुप्लेसिस के हाथों कैच कराया. हेड ने 41 गेंद पर 102 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए. सनराइजर्स ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं. हेनरिच क्लासेन 14 गेंद पर 25 और एडेन मार्करम 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नॉटआउट हैं.

20:30 PM

IPL 2024 RCB vs SRH Live: हेड की धमाकेदार सेंचुरी

ट्रेविस हेड ने आरसीबी के खिलाफ 39 गेंद पर शतक ठोक दिया. यह आईपीएल इतिहास की चौथी सबसे तेज सेंचुरी है. सनराइजर्स ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 158 रन बना लिए. ट्रेविस हेड 40 गेंद पर 102 और हेनरिच क्लासेन 10 गेंद पर 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:19 PM

TATA IPL 2024 Live: 10 ओवर में सनराइजर्स का स्कोर 128/1

सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ 10 ओवर में 1 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड 33 गेंद पर 86 रन बना लिए हैं. उन्होंने अपनी पारी में अब तक 6 चौके और 8 छक्के लगाए हैं. वहीं, हेनरिच क्लासेन 5 गेंद पर 3 रन बना लिए हैं. सनराइजर्स को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा. अभिषेक नौवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. रीस टॉप्ली की गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने उनका कैच लिया. अभिषेक ने 22 गेंद पर 34 रन बनाए.

19:50 PM

RCB vs SRH Live Score: 27 गेंद पर सनराइजर्स के 50 रन पूरे

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 50 रन सिर्फ 27 गेंदों में बन गए. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने एक बार फिर तूफानी शुरुआत की है. दोनों ने पांचवें ओवर में ही अर्धशतकीय साझेदारी कर ली. सनराइजर्स ने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 58 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड 16 गेंद पर 33 और अभिषेक शर्मा 14 गेंद पर 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

19:25 PM

RCB vs SRH Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार, रीस टॉपली, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल.

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नीतीश रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

19:05 PM

RCB vs SRH Live Score Updates: आरसीबी ने जीता टॉस

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी है. आरसीबी ने मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को बाहर कर दिया है. न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन पहली बार आरसीबी के लिए खेलेंगे. उन्हें टीम में शामिल किया गया है. दूसरी ओर, सनराइजर्स ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

18:53 PM

RCB vs SRH Live Score: हेड टू हेड रिकॉर्ड

आरसीबी और सनराइजर्स के बीच अब तक 23 मैच हुए हैं. आरसीबी को 10 मुकाबलों में जीत मिली है. सनराइजर्स ने 12 मैच अपने नाम किए हैं. एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है. अब देखना है कि आज कौन सी टीम बाजी मारती है.

Trending news