KKR vs RR: नरेन के शतक पर भारी पड़ी बटलर की सेंचुरी, राजस्थान को कोलकाता पर दिला दी रोमांचक जीत
Advertisement

KKR vs RR: नरेन के शतक पर भारी पड़ी बटलर की सेंचुरी, राजस्थान को कोलकाता पर दिला दी रोमांचक जीत

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals ​: आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया.

KKR vs RR: नरेन के शतक पर भारी पड़ी बटलर की सेंचुरी, राजस्थान को कोलकाता पर दिला दी रोमांचक जीत
LIVE Blog

IPL 2024 KKR vs RR : आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को हार का सामना करना पड़ा है. उसे रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेल गया. यह मैच अंक तालिका में टॉप-2 में जमी दो टीमों के बीच था और इसमें राजस्थान ने बाजी मारी. वह पहले स्थान पर काबिज है. उसके खाते में अब 7 मैच में 6 जीत हैं. राजस्थान के 12 अंक हो गए हैं. दूसरी ओर, कोलकाता 6 मैच में 4 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. उसके कुल 8 अंक ही हैं. कोलकाता को दूसरी हार मिली है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए. उसके लिए सुनील नरेन ने 109 रन की पारी खेली. राजस्थान को 224 रन का टारगेट मिला. उसने 20 ओवर में 8 विकेट पर 244 रन बनाकर मैच को जीत लिया. जोस बटलर ने 60 गेंद पर 107 रन बनाए. वह अंत तक नॉटआउट रहे और उन्होंने टीम को जीत दिला दी.

16 April 2024
23:50 PM

KKR vs RR: आखिरी ओवर में बटलर ने दिलाई जीत

राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे. कोलकाता की ओर से गेंदबाजी के लिए वरुण चक्रवर्ती आए. जोस बटलर ने पहली गेंद पर छक्का मार दिया. उसके बाद वरुण ने तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बनने दिया. राजस्थान को 2 गेंद पर 3 रन चाहिए थे. बटलर ने पांचवीं गेंद पर दो रन लिया. आखिरी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर मैच को जीत लिया. 

23:25 PM

KKR vs RR Live Score Updates: रोवमन पॉवेल और बोल्ट आउट

राजस्थान रॉयल्स के 8 विकेट गिर गए हैं. उसने 17.3 ओवर में 186 रन बना लिए हैं. रोवमन पॉवेल 13 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. सुनील नरेन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. ट्रेंट बोल्ट खाता खोले बगैर रन आउट हो गए. जोस बटलर 74 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

22:56 PM

IPL 2024 KKR vs RR Live: राजस्थान के 6 विकेट गिरे

राजस्थान रॉयल्स की हालत खराब हो गई है. उसके 6 विकेट गिर गए हैं. राजस्थान ने 13 ओवर में 125 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 30 गेंद पर 40 और रोवमन पॉवेल 2 गेंद पर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वरुण चक्रवर्ती ने 13वें ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को अंगकृष रघुवंशी के हाथों कैच कराया. अश्विन ने 11 गेंद पर 8 रन बनाए. शिमरॉन हेटमायर खाता नहीं खोल पाए और श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे.

22:36 PM

KKR vs RR Live Score Updates: राजस्थान को दोहरा झटका

राजस्थान रॉयल्स की पारी लड़खड़ा गई है. उसे दोहरा झटका लगा है. रियान पराग के बाद ध्रुव जुरेल आउट हो गए. पराग ने 14 गेंद पर 34 रन बनाए. हर्षित राणा की गेंद पर आंद्रे रसेल ने उनका कैच लिया. जुरेल को नरेन ने लबीडब्ल्यू कर दिया. वह 2 रन ही बना सके. जोस बटलर के साथ रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं.

22:18 PM

IPL 2024 KKR vs RR Live: राजस्थान की पारी संभली

दो विकेट गिर जाने के बाद जोस बटलर और रियान पराग ने राजस्थान की पारी को संभाल लिया है. राजस्थान ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 16 गेंद पर 23 और रियान पराग 10 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी कर ली है.

21:58 PM

KKR vs RR Live Score: संजू सैमसन भी हुए आउट

ईडन गार्डन्स में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का भी बल्ला खामोश नजर आया. सैमसन महज 8 गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, राजस्थान की टीम ने 5 ओवर से पहले ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया है.

21:49 PM

KKR vs RR Live Score: राजस्थान को पहला झटका, 35/1 स्कोर

राजस्थान की टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है. सभी की नजरें जॉस बटलर पर हैं. जायसवाल महज 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब संजू सैमसन, बटलर का साथ दे रहे हैं. 

21:30 PM

KKR vs RR Live Score Updates: राजस्थान को मिला मुश्किल लक्ष्य

राजस्थान को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 224 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया है. उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए. कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 56 गेंद पर 109 रन बनाए. अंगकृष रघुवंशी 30 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह ने तेजी से रन बनाए. उन्होंने 9 गेंद पर 222.22 की स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाए. वह नॉटआउट लौटे.

21:06 PM

IPL 2024 KKR vs RR Live: सुनील नरेन को बोल्ट ने किया आउट

राजस्थान रॉयल्स को पांचवीं सफलता ट्रेंट बोल्ट ने दिलाई. उन्होंने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर सुनील नरेन को क्लीन बोल्ड कर दिया. नरेन ने 56 गेंद पर 109 रन बनाए. कोलकाता ने 17.3 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बना लिए हैं. रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं.

 

20:59 PM

IPL 2024 KKR vs RR Live: नरेन ने लगाया शतक

सुनील नरेन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगा दिया है. उन्होंने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की. इस ओवर में नरेन ने दो चौके और दो छक्के लगाए. उनके शतक के बाद आंद्रे रसेल आउट हो गए. वह 10 गेंद पर 13 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने. ध्रुव जुरेल ने उनका कैच लिया. केकेआर ने 16.1 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन बना लिए हैं. सुनील नरेन और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं.

20:44 PM

TATA IPL 2024 Live: श्रेयस अय्यर, रसेल क्रीज पर

कोलकाता के 3 विकेट गिर चुके हैं. उसने 14 ओवर में 146 रन बना लिए हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर 7 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. युजवेंद्र चहल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. सुनील नरेन 42 गेंद पर 74 रन बनाकर नॉटआउट हैं. आंद्रे रसेल के 4 गेंद पर 3 रन हैं. 

20:29 PM

KKR vs RR Live Score: कोलकाता को दूसरा झटका

कोलकाता नाइटराइडर्स को दूसरा झटका अंगकृष रघुवंशी के रूप में लगा. रघुवंशी 18 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप सेन की गेंद पर अश्विन ने उनका कैच लिया. केकेआर ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं. सुनील नरेन अपनी फिफ्टी पूरी कर चुकी हैं. वह 33 गेंद पर 56 और श्रेयस अय्यर 2 गेंद पर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:03 PM

KKR vs RR Live Score Updates: पावरप्ले में केकेआर ने बनाए 56

कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले झटके के बाद खुद को संभाल लिया है. सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी ने स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया है. केकेआर ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 56 रन बना लिए हैं. सुनील नरेन 16 गेंद पर 23 और अंगकृष 7 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:50 PM

KKR vs RR Live: राजस्थान को मिली पहली सफलता

राजस्थान रॉयल्स को पहली सफलता आवेश खान ने दिलाई. उन्होंने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर फिलिप सॉल्ट को आउट कर दिया. सॉल्ट 13 गेंद पर 10 रन बनाकर आवेश को ही सामने की ओर कैच थमा बैठे. आवेश ने बाएं हाथ से कैच ले लिया. कोलकाता ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 26 रन बना लिए हैं. सुनील नरेन 10 गेंद पर 11 और अंगकृष रघुवंशी 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नॉटआउट हैं.

19:36 PM

IPL 2024 KKR vs RR Live: सॉल्ट को मिला जीवनदान

राजस्थान के खिलाफ कोलकाता की पारी शुरू हो गई है. सुनील नरेन के साथ फिलिप सॉल्ट क्रीज पर उतरे हैं. राजस्थान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत ट्रेंट बोल्ट ने की. उन्होंने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही सॉल्ट को फंसा लिया था, लेकिन पॉइंट पर रियान पराग ने उनका कैच छोड़ दिया. कोलकाता ने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं.

 

19:23 PM

IPL 2024 KKR vs RR Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइटराइडर्स: फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल.

19:04 PM

TATA IPL 2024 Live: राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान की टीम में जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है. दूसरी ओर, कोलकाता ने कोई बदलाव नहीं किया है.

18:34 PM

KKR vs RR Live Score: हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 28 मैच खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता को 14 और राजस्थान को 13 मैचों में जीत मिली है. एक मैच में नतीजा नहीं निकला. अब देखना है कि इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलती है.

Trending news