Ind vs HK T20: टीम इंडिया की बड़ी जीत, हॉन्ग कॉन्ग को हराकर सुपर 4 में बनाई जगह
Advertisement
trendingNow11328767

Ind vs HK T20: टीम इंडिया की बड़ी जीत, हॉन्ग कॉन्ग को हराकर सुपर 4 में बनाई जगह

India vs Hong Kong live: टीम इंडिया एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अपना दूसरा मैच हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेला. भारत ये मुकाबला जीतकर टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. 

Photo (BCCI)
LIVE Blog

IND vs HK Live Update, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का चौथा मैच भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला गया. एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong)  का ये पहला मुकाबला था. वहीं टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. टीम इंडिया इस मैच को भी जीतने में कामयाब रही है तो वह सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. अभी तक अफगानिस्तान की टीम ने ही सुपर 4 में एंट्री की थी. अफगानिस्तान ने भी ग्रुप स्टेज के अपने दोनों मैच जीते थे. 

31 August 2022
23:02 PM
22:59 PM

टीम इंडिया की जीत के हीरो

इस मैच में टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 68 रन बनाए और विराट कोहली ने भी नाबाद 59 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया. 

22:51 PM

सुपर 4 में पहुंची टीम इंडिया 

टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रन से हराकर सुपर 4 में जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग के सामने मुकाबला जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी. 

22:44 PM

6 गेंदों पर 53 रनों की जरूरत

टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई है. 19 ओवर के खेल के बाद हॉन्ग कॉन्ग ने 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए हैं.

22:41 PM

हॉन्ग कॉन्ग को लगा 5वां झटका

हॉन्ग कॉन्ग की आधी टीम आउट हो गई है. भुवनेश्वर कुमार ने किन्चित शाह को 30 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा है.

22:37 PM

17 ओवर के बाद हॉन्ग कॉन्ग

17 ओवर के खेल के बाद हॉन्ग कॉन्ग ने 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए हैं. हॉन्ग कॉन्ग को मुकाबला जीतने के लिए आखिरी 3 ओवरों में 78 रनों की जरूरत है. 

22:33 PM

15 ओवर के बाद हॉन्ग कॉन्ग 106/4

15 ओवर के खेल के बाद हॉन्ग कॉन्ग ने 4 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए हैं. 

22:25 PM

14 ओवर के बाद हॉन्ग कॉन्ग

14 ओवर के खेल के बाद हॉन्ग कॉन्ग ने 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने मैच पर शिकंजा कस लिया है. 

22:06 PM

हॉन्ग कॉन्ग को लगा तीसरा झटका

हॉन्ग कॉन्ग की टीम को तीसरा झटका लग गया है. शानदार फॉर्म में दिख रहे बाबर हयात 41 रन की पारी खेलकर आउट हुए हैं. बाबर हयात को रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया.

21:54 PM

10 ओवर के बाद हॉन्ग कॉन्ग

10 ओवर के खेल के बाद हॉन्ग कॉन्ग ने 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए हैं. हॉन्ग कॉन्ग को मुकाबला जीतने के लिए आखिरी 10 ओवरों में 128 रनों की जरूरत है. 

21:39 PM

पावर प्ले के बाद हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर

हॉन्ग कॉन्ग की पारी के शुरुआती 6 ओवर पूरे हो गए हैं. हॉन्ग कॉन्ग ने पावर प्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा ने एक शानदार थ्रो मारकर हॉन्ग कॉन्ग को दूसरा झटका दिया है. 

21:35 PM

4 ओवर के बाद हॉन्ग कॉन्ग

हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने शुरुआती 4 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं. क्रीज पर निजाकत खान 5 रन और बाबर हयात रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:14 PM

हॉन्ग कॉन्ग को लगा पहला झटका

अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को सफलता दिला दी है. अर्शदीप सिंह ने यासीम मुर्तजा को 9 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया.

21:10 PM

विराट-सूर्या ने मचाया गदर 

टीम इंडिया ने 20 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए हैं. हॉन्ग कॉन्ग को ये मुकाबला जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला है. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 59 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रन बनाए.

21:05 PM

सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी पूरी 

विराट कोहली के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है. सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 22 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया है. 

21:02 PM

19 ओवर के बाद टीम इंडिया

टीम इंडिया ने 19 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं. क्रीज पर विराट कोहली 59 और सूर्यकुमार यादव 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:52 PM

विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रन के आंकड़े को पार किया है.

20:41 PM

बड़े स्कोर की ओर भारत

टीम इंडिया ने 17 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं. क्रीज पर विराट कोहली 48 और सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:33 PM

15 ओवर के बाद टीम इंडिया 

15 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. क्रीज पर विराट कोहली 38 और सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:28 PM

टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका

टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में दूसरा झटका लगा है. केएल राहुल 36 रन के स्कोर पर मोहम्मद गजनफर के शिकार बने हैं. 

20:19 PM

विराट-राहुल की अच्छी बल्लेबाजी

केएल राहुल और विराट कोहली टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ओर लेकर जा रहे हैं. टीम इंडिया ने 12 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं. 

20:11 PM

10 ओवर के बाद टीम इंडिया 

टीम इंडिया की पारी के 10 ओवर पूरे हो गए हैं. हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) के गेंदबाजों ने कभी तक काफी किफायती गेंदबाजी की है. टीम इंडिया ने पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए हैं. केएल राहुल 30 रन और विराट कोहली 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:02 PM

भारत का स्कोर 50 रन के पार

टीम इंडिया ने 8 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. क्रीज पर केएल राहुल 21 रन और विराट कोहली 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

19:58 PM

पावर प्ले के बाद भारत का स्कोर

टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 6 ओवर पूरे हो गए हैं. टीम ने पावर प्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए हैं. क्रीज पर केएल राहुल 16 रन और विराट कोहली 4 रन पर खेल रहे हैं.

19:52 PM

रोहित शर्मा हुए आउट

टीम इंडिया को 38 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा 21 रन के स्कोर पर आयुष शुक्ला को अपना विकेट दे बैठे हैं.

19:41 PM

4 ओवर के बाद टीम इंडिया 

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी है. टीम ने शुरुआती 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं.  क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा 17 रन और केएल राहुल 13 रन पर खेल रहे हैं.

19:17 PM

टीम इंडिया की धीमी शुरुआत

टीम इंडिया ने शुरुआती 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 6 रन ही बनाए हैं. क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल खेल रहे हैं.

19:07 PM

हॉन्ग कॉन्ग की प्लेइंग 11: 

निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारुन अरशद, एहसास खान, मोहम्मद गजनाफर, आयुष शुक्ला.

19:05 PM

हॉन्ग कॉन्ग ने जीता टॉस

हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीत लिया है. हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. 

18:09 PM

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

18:08 PM

7 बार जीती है टीम इंडिया

इस टूर्नामेंट के इतिहास में टीम इंडिया दुनियाभर की टीमों पर हमेशा भारी ही रही है. टीम इंडिया ने एशिया कप 7 बार जीता है. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम आती है जिसने 5 बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती है. वहीं दो बार पाकिस्तान भी एशिया कप जीतने में कामयाब रहा है. 

18:06 PM

हॉन्ग कॉन्ग की संभावित प्लेइंग 11: 

निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, यास्मीन मुर्तजा, किनचित शाह, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एजाज खान, जीशान अली, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला.

18:04 PM

भारत की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.

18:03 PM

6 टीमों के बीच खेला जा रहा टूर्नामेंट

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ए ग्रुप में टीम इंडिया, पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीम है. वहीं, बी ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं. इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले शुरू होंगे. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर 4 के लिए क्वालिफाई करेंगी.

18:03 PM

भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग
 
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का चौथा मैच भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.  

Trending news