India U19 vs Bangladesh U19: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम हारी, बांग्लादेश लगातार दूसरी बार चैंपियन
Advertisement
trendingNow12548981

India U19 vs Bangladesh U19: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम हारी, बांग्लादेश लगातार दूसरी बार चैंपियन

India U19 vs Bangladesh U19:  बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को हरा दिया. उसने लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है. पिछली बार 2023 में उसने खिताबी मुकाबले में यूएई को हराया था. इस बार भारत को हराकर खिताब बचाने में सफलता हासिल की.

India U19 vs Bangladesh U19: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम हारी, बांग्लादेश लगातार दूसरी बार चैंपियन
LIVE Blog

India U19 vs Bangladesh U19 Asia Cup:  बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को हरा दिया. उसने लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है. पिछली बार 2023 में उसने खिताबी मुकाबले में यूएई को हराया था. इस बार भारत को हराकर खिताब बचाने में सफलता हासिल की.

भारत इस टूर्नामेंट में आठ बार का चैंपियन है और एक बार फिर खिताब जीतने की मजबूत दावेदार था, लेकिन वह इस पर सफल नहीं हो सका. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा. उसने पिछली बार सेमीफाइनल में भारत को हराया था. टीम इंडिया उस हार का बदला नहीं ले पाई.

भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवरों में 198 रन पर सिमट गई. उसके लिए मोहम्मद रिजान होसन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 40 और मोहम्मद फरीद हसन फैसल ने 39 रन बनाए. भारत के लिए युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और किरण चोरमाले ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

199 रन के टारगेट के सामने भारतीय टीम 35.2 ओवरों में 139 रनों पर सिमट गई. उसके लिए कप्तान मोहम्मद अमान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. हार्दिक राज 24, केपी कार्तिकेय 21, आंद्रे सिद्धार्थ 20 और चेतन शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए.

08 December 2024
17:39 PM

India U19 vs Bangladesh U19: फाइनल में हारा भारत

भारतीय टीम अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में हार गई है. उसे बांग्लादेश ने 59 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. चेतन शर्मा आउट होने वाले टीम के आखिरी बल्लेबाज रहे. 199 रन के टारगेट के सामने भारतीय टीम 35.2 ओवरों में 139 रनों पर सिमट गई. उसके लिए कप्तान मोहम्मद अमान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. हार्दिक राज 24, केपी कार्तिकेय 21, आंद्रे सिद्धार्थ 20 और चेतन शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए.  11 में से 5 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. बांग्लादेश ने पिछली बार खिताब पर कब्जा किया था. उसने उसे अपने पास ही बरकरार रखा है.

17:18 PM

India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: भारत को नौवां झटका

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम हार के करीब है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम के 9 विकेट गिर गए हैं. कप्तान मोहम्मद अमान लंबे समय तक टिके रहने के बाद आउट हो गए. अमान ने 65 गेंद पर 26 रन बनाए. उनके बाद हार्दिक राज 21 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 9 विकेट पर 124 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए अभी भी 75 रन बनाने हैं.

16:57 PM

India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: भारत को लगा सातवां झटका

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को सातवां झटका लग गया है. बांग्लादेश अंडर-19 की टीम के गेंदबाज लगातार कहर बरपा रहे हैं. किरण चोरमाले एक रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 28 ओवर में 7 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अब 100 रन की आवश्यकता है. कप्तान मोहम्मद अमान एक छोर से लड़ाई लड़ रहे हैं. वह 23 रन बनाकर नाबाद हैं. हार्दिक राज 6 रन बनाकर नाबाद हैं.

16:29 PM

India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी

भारत की आधी टीम अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पवेलियन लौट चुकी है. उसे चौथा झटका केपी कार्तिकेय के रूप में लगा. कार्तिकेय 43 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद निखिल कुमार भी पवेलियन लौट गए. निखिल खाता भी नहीं खेल पाए. कप्तान मोहम्मद अमान 10 और हरवंश सिंह 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत ने 5 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 122 रन की आवश्यकता है.

 

15:50 PM

India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: भारत को एक और झटका

टीम इंडिया को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में तीसरा झटका लग गया है. आंद्रे सिद्धार्थ 35 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 52 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए अभी भी 147 रन बनाने हैं. केपी कार्तिकेय के साथ कप्तान मोहम्मद अमान क्रीज पर हैं.

15:31 PM

India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: भारत को लगे शुरुआती झटके

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को शुरुआती झटके लगे हैं. 199 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 43 रन बना लिए हैं. वैभव सूर्यवंशी 9 और आयुष म्हात्रे 1 रन बनाकर आउट हुए. आंद्रे सिद्धार्थ 20 और केपी कार्तिकेय 6 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के जीत के लिए बाकी बचे 39 ओवरों में 156 रन बनाने हैं.

14:51 PM

India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: भारत की बैटिंग शुरू

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 199 रन का टारगेट दिया है. टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. आयुष म्हात्रे के साथ वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर हैं. भारत ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए हैं.

14:26 PM

India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: भारत को 199 रन का टारगेट

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को 199 रन का टारगेट मिला है. बांग्लादेश की टीम 198 रन पर सिमट गई. उसके लिए मोहम्मद रिजान होसन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 40 और मोहम्मद फरीद हसन फैसल ने 39 रन बनाए. भारत के लिए युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और किरण चोरमाले ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

13:50 PM

India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: बांग्लादेश के 8 विकेट गिरे

फाइनल में भारत के खिलाफ बांग्लादेश के 8 विकेट गिर गए. मोहम्मद समियुन बसीर रतुल 4 रन बनाकर रन आउट हो गए. उनके बाद अल फहद भी पवेलियन लौट गए. अल फहद ने 5 गेंद पर 1 रन बनाए. उन्हें हार्दिक राज ने मोहम्मद अमान के हाथों कैच कराया. बांग्लादेश ने 47 ओवर में 8 विकेट पर 193 रन बना लिए हैं. मोहम्मद फरीद हसन फैसल 35 और मारुफ मृधा 10 रन बनाकर नाबाद हैं.

13:23 PM

India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: बांग्लादेश की हालत पतली

भारत के खिलाफ फाइल मैच में बांग्लादेश की हालत पतली है. उसने 6 विकेट गंवा दिए. बांग्लादेश ने 40 ओवर में 161 रन बनाए हैं. मोहम्मद फरीद हसन फैसल 17 और मोहम्मद समियुन बसीर रतुल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोहम्मद शिहाब जेम्स 40 रन बनाकर आयुष म्हात्रे की गेंद पर आउट हुए. उनके बाद देबाशीष सरकार देबा भी पवेलियन लौट गए. उन्हें 1 रन के निजी स्कोर पर केपी कार्तिकेय ने पवेलियन भेजा. मोहम्मद रिजान होसन ने 47 रन बनाए. उन्होंने हार्दिक राज ने आउट किया.

12:30 PM

India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: बांग्लादेश की हालत खराब

भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को लगातार बांधे रखा है. टीम इंडिया ने तीन विकेट झटक लिए हैं. बांग्लादेश का स्कोर 27 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन है. मोहम्मद शिहाब जेम्स 30 और मोहम्मद रिजान होसन 22 रन बनाकर नाबाद हैं.

11:48 AM

India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 15 ओवर में 58/2

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है. उसे दूसरी सफलता चेतन शर्मा ने दिलाई. उन्होंने जवाद अबरार को आउट कर दिया. अबरार 35 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए. बांग्लादेश ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं. कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम 13 और मोहम्मद शिहाब जेम्स 10 रन बनाकर नाबाद हैं.

11:17 AM

India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: बांग्लादेश को पहला झटका

भारतीय टीम को पहली सफलता सातवें ओवर में मिली. युधाजीत गुहा ने कलाम सिद्दीकी अलीन को आउट कर दिया. अलीन 16 गेंद पर 1 रन ही बना सके. वह गुहा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. बांग्लादेश ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 34 रन बना लिए हैं. जवाद अबरार 19 और कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

 

10:48 AM

India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: बांग्लादेश की बैटिंग शुरू

भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाफ बांग्लादेश की बैटिंग शुरू हो गई है. उसने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं. जवाद अबरार 8 और कलाम सिद्दीकी अलीन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10:25 AM

India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

बांग्लादेश: जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, मोहम्मद रिजान होसन, अल फहद, इकबाल हुसैन इमोन.

भारत: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमाले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा.

10:22 AM

India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: भारत ने जीता टॉस

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने बांग्लादेश अंडर-19 टीम के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले बॉलिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया की नजर नौवीं बार खिताब जीतने पर है.

Trending news