India U19 vs Bangladesh U19: बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को हरा दिया. उसने लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है. पिछली बार 2023 में उसने खिताबी मुकाबले में यूएई को हराया था. इस बार भारत को हराकर खिताब बचाने में सफलता हासिल की.
Trending Photos
India U19 vs Bangladesh U19 Asia Cup: बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को हरा दिया. उसने लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है. पिछली बार 2023 में उसने खिताबी मुकाबले में यूएई को हराया था. इस बार भारत को हराकर खिताब बचाने में सफलता हासिल की.
भारत इस टूर्नामेंट में आठ बार का चैंपियन है और एक बार फिर खिताब जीतने की मजबूत दावेदार था, लेकिन वह इस पर सफल नहीं हो सका. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा. उसने पिछली बार सेमीफाइनल में भारत को हराया था. टीम इंडिया उस हार का बदला नहीं ले पाई.
भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवरों में 198 रन पर सिमट गई. उसके लिए मोहम्मद रिजान होसन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 40 और मोहम्मद फरीद हसन फैसल ने 39 रन बनाए. भारत के लिए युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और किरण चोरमाले ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
199 रन के टारगेट के सामने भारतीय टीम 35.2 ओवरों में 139 रनों पर सिमट गई. उसके लिए कप्तान मोहम्मद अमान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. हार्दिक राज 24, केपी कार्तिकेय 21, आंद्रे सिद्धार्थ 20 और चेतन शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए.