IND vs SA 1st Test, Day 2 Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत की पहली पारी 245 रन पर सिमटी, जिसमें केएल राहुल के शतक का योगदान रहा. साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन ही बढ़त हासिल कर ली. स्टंप्स के समय डीन एल्गर 140 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे.
Trending Photos
IND vs SA 1st Test, Day 2 Live Cricket Score: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 245 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने सेंचुरियन में 2 साल बाद फिर से बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जमाया. उन्होंने 137 गेंदों पर 14 चौके और 4 छ्क्के लगाते हुए 101 रन बनाए. साउथ अफ्रीकी पेसर कागिसो रबाड़ा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने 11 रनों की बढ़त हासिल कर ली. स्टंप्स के समय ओपनर डीन एल्गर (Dean Elgar) 140 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. उन्होंने अभी तक 211 गेंदों पर 23 चौके जड़े हैं. साउथ अफ्रीका ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 256 रन बना लिए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला.
इससे पहले के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को भारत ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) ने सर्वाधिक 101 रन बनाए. विराट कोहली ने 38 रन की पारी खेली. उन्होंने 137 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के जड़े. साउथ अफ्रीका की तरफ से पेसर कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 5 जबकि नान्द्रे बर्गर ने 3 विकेट चटकाए.