IND vs NZ 3rd Test, Day 2: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत को 263 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं. उसकी कुल बढ़त 143 रन की हो गई है.
Trending Photos
IND vs NZ 3rd Test, Day 2 Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत को 263 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं. उसकी कुल बढ़त 143 रन की हो गई है.
विल यंग (51) इस पारी में अपनी टीम के लिए अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. ग्लेन फिलिप्स ने 26, डेवोन कॉन्वे 22 और डेरिल मिचेल ने 21 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए जडेजा ने पारी में 4 विकेट झटके, जबकि अश्विन को तीन सफलताएं मिलीं. वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप के खाते में एक-एक विकेट आया.
भारत को मिली थी 28 रन की बढ़त
न्यूजीलैंड के पहली पारी में 235 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन 263 रन पर अपनी पारी खत्म की, जिससे उससे 28 रन की मामूली बढ़त मिली. भारत की तरफ से शुभमन गिल (90) शतक से चूक गए, जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की तूफानी पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 103 रन देकर पांच विकेट हासिल किए.
प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप.
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.