IND vs NZ 3rd ODI Live Score: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में बारिश बनी 'विलेन', 18 ओवर बाद मैच रद्द
Advertisement

IND vs NZ 3rd ODI Live Score: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में बारिश बनी 'विलेन', 18 ओवर बाद मैच रद्द

India vs New Zealand 3rd ODI Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच बेनतीजा रहा. क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया 219 रन बनाकर 47.3 ओवर में ऑलआउट हो गई जिससे मेजबान टीम को जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य मिला. मेजबान टीम की पारी के 18 ओवर बाद बारिश शुरू हो गई और इसके चलते मैच को रद्द करना पड़ा. तब तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट खोकर 104 रन बना लिए थे.

india vs new zealand 3rd odi devon conway
LIVE Blog

India vs New Zealand 3rd ODI Live Score Updates: क्राइस्टचर्च में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला गया जो बेनतीजा समाप्त हुआ. हेगली ओवल मैदान पर इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम 219 रन बनाकर 47.3 ओवर में ऑलआउट हो गई जिससे मेजबान टीम को जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य मिला. वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 51 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 64 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा. मेजबान टीम की पारी के 18 ओवर बाद बारिश शुरू हो गई और इसके चलते मैच को रद्द करना पड़ा. तब तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट खोकर 104 रन बना लिए थे. तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता था. दूसरा और तीसरा वनडे बारिश में धुल गया. कीवी टीम ने इस तरह सीरीज 1-0 से अपने नाम की. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने संभाली जबकि न्यूजीलैंड की कमान केन विलियमसन के पास रही. इससे पहले भारत ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी.

30 November 2022
14:23 PM

बेनतीजा रहा तीसरा वनडे

क्राइस्टचर्च में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच बेनतीजा रहा. मेजबान टीम ने 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में एक विकेट खोकर 104 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश शुरू हो गई और मैच रद्द करना पड़ा. 

 

14:22 PM

डकवर्थ लुइस नियम से होगा फैसला?

कुछ क्रिकेट फैंस सोच रहे होंगे कि इस मैच का फैसला फिलहाल डकवर्थ लुइस (DLS) नियम से हो सकता है तो उन्हें बता दें कि दूसरी पारी में अभी 20 ओवर नहीं हुए हैं. ऐसे में बारिश नहीं रुकती है तो मैच बेनतीजा रहेगा.

12:57 PM

अभी तक नहीं रुकी बारिश

Update: क्राइस्टचर्च में अभी बारिश रुकी नहीं है. अंपायर काफी देर तक आपस में चर्चा करते नजर आए.

12:46 PM

बारिश के कारण रुका खेल

क्राइस्टचर्च में फिलहाल बारिश के कारण खेल रोका गया है. न्यूजीलैंड ने 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में एक विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं. खेल रोके जाने के समय डेवोन कॉनवे (38*) और केन विलियमसन (0*) क्रीज पर थे.

12:34 PM

एलेन आउट, भारत को पहली सफलता

WICKET: न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलेन 57 रन बनाकर उमरान मलिक का शिकार हो गए. उमरान ने उन्हें पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. एलेन ने 54 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्का लगाया. कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी को उतरे.

12:33 PM

15 ओवर बाद न्यूजीलैंड 84/0

न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं. फिलहाल डेवोन कॉनवे 30 और फिन एलेन 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

11:55 AM

दीपक चाहर के ओवर में कॉनवे ने लगाए 4 चौके

पेसर दीपक चाहर के 5वें (पारी के 10वें) ओवर में कुल 16 रन बने. डेवोन कॉनवे ने शुरुआती तीनों गेंदों पर चौके लगाए जबकि 5वीं गेंद पर भी चौका लगा. न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 59 रन बना लिए हैं. कॉनवे 24 और फिन एलेन 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

11:24 AM

5 ओवर बाद न्यूजीलैंड 15/0 

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 ओवर में 15 रन बना लिए हैं. फिन एलेन 8 और डेवोन कॉनवे 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10:55 AM

एलेन और कॉनवे ओपनिंग को उतरे

फिन एलेन और डेवोन कॉनवे ओपनिंग के लिए उतरे. दीपक चाहर पारी का पहला ओवर करेंगे. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य मिला है.

10:48 AM

219 पर ऑलआउट टीम इंडिया

भारतीय टीम 219 रन बनाकर 47.3 ओवर में ऑलआउट हो गई जिससे मेजबान टीम को जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य मिला. वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 51 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 64 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा. वह अंतिम विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल और एडम मिल्ने ने 3-3 विकेट लिए, टिम साउदी को 2 विकेट मिले.

10:46 AM

भारत को लगा 9वां झटका

WICKET : भारतीय टीम का 9वां विकेट अर्शदीप सिंह (9) के रूप में गिरा. उन्हें डेरिल मिचेल ने lbw आउट किया. अर्शदीप ने 9 गेंदों पर एक छक्का लगाया. उमरान मलिक बल्लेबाजी को उतरे.

10:07 AM

युजवेंद्र चहल आउट, भारत का 8वां विकेट गिरा

WICKET: भारतीय टीम को 8वां झटका 201 रन के स्कोर पर लगा. युजवेंद्र चहल (8) को सैंटनर ने पवेलियन की राह दिखाई. उन्हें टिम साउदी ने कैच आउट किया. चहल ने 22 गेंद खेलीं. अर्शदीप सिंह बल्लेबाजी को उतरे.

10:02 AM

टीम इंडिया को लगा सातवां झटका 

दीपक चाहर 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं और टीम इंडिया को सातवां झटका लग गया है. भारत का स्कोर 170/7

09:55 AM

35 ओवर बाद भारत का स्कोर 156/6

टीम इंडिया ने 35 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 156 रन बना लिए हैं. दीपक चाहर (6 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. 

09:38 AM

32 ओवर बाद भारत का स्कोर 145/5

टीम इंडिया ने 32 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 145 रन बना लिए हैं. दीपक हुड्डा (11 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (14 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. 

09:05 AM

भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन

WICKET: श्रेयस अय्यर 49 रन बनाकर आउट. लॉकी फर्ग्युसन के पारी के 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेवोन कॉनवे ने शानदार कैच लपकते हुए उन्हें पवेलियन भेजा. भारत ने 121 रन के टीम स्कोर पर अपना 5वां विकेट गंवाया. अय्यर ने 59 गेंदों पर 8 चौके लगाए. वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी को उतरे.

08:45 AM

भारत का चौथा विकेट गिरा

WICKET: भारतीय टीम को चौथा झटका सूर्यकुमार यादव (6) के रूप में लगा. उन्हें एडम मिल्ने ने टिम साउदी के हाथों कैच कराया. सूर्यकुमार ने 10 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए. भारत का चौथा विकेट 110 के टीम स्कोर पर गिरा. दीपक हुड्डा बल्लेबाजी को उतरे.

08:41 AM

पंत 10 रन बनाकर आउट, भारत को तीसरा झटका

WICKET: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 10 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें डेरिल मिचेल की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने लपका, भारत का तीसरा विकेट पारी के 21वें ओवर की तीसरी गेंद पर 85 रन के टीम स्कोर पर गिरा. पंत ने 16 गेंद खेलीं और 2 चौके लगाए. सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी को उतरे.

08:07 AM

15 ओवर बाद भारत 62/2

भारतीय टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 20 गेंदों पर 14 जबकि ऋषभ पंत 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

08:07 AM

20 ओवर बाद भारत 85/2

भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं. फिलहाल श्रेयस अय्यर 27 जबकि ऋषभ पंत 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

07:49 AM

शिखर धवन 28 रन बनाकर आउट

WICKET: भारत को दूसरा झटका कप्तान शिखर धवन के रूप में लगा. उन्हें एडम मिल्ने ने पारी के 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर बोल्ड किया. धवन ने 45 गेंदों पर 28 रन की अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का जड़ा. 13 ओवर में भारत ने 2 विकेट खोकर 55 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत बल्लेबाजी को उतरे.

07:39 AM

भारत को लगा पहला झटका

WICKET: भारतीय टीम को पहला झटका शुभमन गिल के तौर पर लगा. एडम मिल्ने ने पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें मिशेल सैंटनर के हाथों कैच कराया. गिल ने 22 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए. श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी को उतरे.

07:24 AM

भारत की धीमी शुरुआत

भारत की इस मैच में धीमी शुरुआत हुई है. टीम ने 6 ओवर में केवल 17 रन बनाए हैं. शिखर धवन 15 जबकि शुभमन गिल 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

07:18 AM

धवन ने जड़ा पारी का पहला छक्का

टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने पारी का पहला छक्का पेसर टिम साउदी के दूसरे (पारी के तीसरे) ओवर की चौथी गेंद पर लगाया. उन्होंने आगे बढ़कर खेलते हुए गेंद को लॉन्ग ऑन दिशा में बाउंड्री के पास भेजा. 3 ओवर में भारत ने 15 रन बना लिए हैं.

 

07:03 AM

शिखर धवन और शुभमन गिल उतरे

कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरे. पारी का पहला ओवर पेसर टिम साउदी ने किया जिसमें महज 1 ओवर दिया.

07:01 AM

ब्रेसवेल प्लेइंग-XI से बाहर

न्यूजीलैंड (प्लेइंग-XI): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन

06:51 AM

भारत की प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं

इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग-XI : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल

06:36 AM

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

TOSS: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. 

06:30 AM

टॉस में देरी

क्राइस्टरचर्च में फिलहाल गीले आउटफील्ड के कारण टॉस नहीं हो सका है. हालांकि कवर्स पूरी तरह हटा दिए गए हैं.

06:01 AM

क्राइस्टचर्च में हल्की बूंदा-बांदी

क्राइस्टचर्च में फिलहाल बूंदा-बादी हो रही है. टॉस में देरी हो सकती है. कीवी टीम के खिलाड़ी हालांकि वॉर्म-अप करते नजर आए थे.

05:57 AM

बारिश की संभावना

मौसम की रिपोर्ट के अनुसार, आज क्राइस्टचर्च में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और मैच में 76 प्रतिशत बारिश की संभावना है. तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. अगर तीसरा वनडे मैच बारिश की वजह से धुल जाता है, तो टीम इंडिया सीरीज 0-1 से हार जाएगी. दूसरा वनडे भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था.

05:56 AM

6:30 बजे टॉस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर खेला जाना है. टॉस भारतीय समयानुसार 6:30 बजे होगा.

Trending news