Iran Israel War: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ शनिवार को एक डरावनी घटना घटी, जिससे उनकी फ्लाइट का रास्ता बदल गया. ईरान और इजराइल के बीच शुरू हुए युद्ध ने उन्हें भी परेशान किया.
Trending Photos
Iran Israel War: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ शनिवार को एक डरावनी घटना घटी, जिससे उनकी फ्लाइट का रास्ता बदल गया. ईरान और इजराइल के बीच शुरू हुए युद्ध ने उन्हें भी परेशान किया. पीटरसन ने दावा किया कि उनकी उड़ान को एक चक्कर लगाना पड़ा और ईंधन भरने की भी आवश्यकता पड़ी. पीटरसन ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उस डरावनी घटना का खुलासा किया.
मिसाइलों से बचने के लिए फिर से रास्ता बदलना पड़ा
ऐसा लग रहा था कि यह उस समय हुआ जब इंग्लैंड के खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के लिए मुंबई जाना था. पीटरसन ने एक्स पर लिखा, ''ठीक है, यह पहली बार है. कल रात हमारे विमान को वापस जाना पड़ा. ईंधन का एक और बड़ा भार जोड़ना पड़ा क्योंकि हमें ईरान की मिसाइलों से बचने के लिए फिर से रास्ता बदलना पड़ा.''
Well that’s a first. Our plane last night had to go back and add another big load of fuel cos we had to reroute to avoid the missiles from Iran.
MADNESS!!!!
Anyway, in Mumbai and at Wankede later. One of my favourite cricket grounds!
— Kevin Pietersen (@KP24) April 14, 2024
पीटरसन ने युद्ध को बताया पागलपन
पीटरसन ने ईरान-इजरायल के बीच जारी युद्ध को पागलपन बताया. वह आईपीएल में लगातार कमेंट्री कर रहे हैं. उनकी कमेंट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं. वह कुछ दिन काम करने के बाद स्वदेश लौट जाते हैं. पीटरसन कुछ दिन पहले इंग्लैंड लौटे थे. अब वह फिर वापस आ गए हैं.
भारतीय दूतावास ने जारी की है एडवाइजरी
वहीं, इजराइल और ईरान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बीच इजराइल में भारतीय दूतावास ने रविवार को भारतीय नागरिकों को शांत रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह जारी की. दूतावास ने आगे बताया कि वे स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और इजरायली अधिकारियों के संपर्क में हैं.