Team India: जल्द ही संन्यास की घोषणा करेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी! करियर के चल रहे आखिरी दिन
Advertisement
trendingNow11231994

Team India: जल्द ही संन्यास की घोषणा करेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी! करियर के चल रहे आखिरी दिन

Team India: टीम इंडिया में लंबे समय से एक खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है. ये प्लेयर बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहा है. ऐसे में इस प्लेयर के पास संन्यास लेने का ही ऑप्शन बचा है. 

File Photo

Team India: भारतीय टीम पिछले कुछ सालों में बदलाव के दौर से गुजर रही है. जब से विराट कोहली से कप्तानी ली गई है. कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है. टीम इंडिया का एक स्टार क्रिकेटर बहुत ही खराब दौर से गुजर रहा है. ऐसे में इस खिलाड़ी को वापस टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है. 

खतरे में इस खिलाड़ी का करियर

कभी टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम की मजबूत रीढ़ माने जाने वाले केदार जाधव पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच साल 2020 में खेला था. उसके बाद से ही सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी पर भरोसा नहीं जताया है. केदार जाधव को वर्ल्ड कप 2019 में भी जगह मिली थी, लेकिन वह कोई कमाल नहीं दिखा पाए. उनकी खराब फॉर्म का खमियाजा टीम इंडिया को हारकर चुकाना पड़ा. फिर उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. 

आईपीएल में नहीं मिला खरीददार 

केदार जाधव के खराब फॉर्म की हालत ये रही कि उन्हें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला. केदार जाधव (Kedar Jadhav) 2010 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं. आईपीएल (IPL) में जाधव का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा था. 2018 से 2020 तक जाधव सीएसके (CSK) के लिए खेले उसके बाद 2021 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया था, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. IPL 2021 में जाधव ने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए है. जाधव 35 साल के हो चुके और उनकी उम्र का असर उनके फॉर्म पर पड़ रहा है. 

चल रहे करियर के आखिरी दिन 

केदार जाधव को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है और आईपीएल में भी उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा है. ऐसे में उनके करियर खत्म होने की कगार पर है. केदार जाधव ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. जाधव ने भारत के लिए 9 टी20 मैचों 122 रन और 73 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 1389 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं. केदार जाधव के पास संन्यास लेने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है. 

युवाओं ने ली जगह 

केदार जाधव की जगह टीम इंडिया में कई युवा प्लेयर आ गए हैं. इनमें सूर्यकुमार यादव और श्रेसस अय्यर शामिल हैं. ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं और टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में अहम कड़ी बन गए हैं. सेलेक्टर्स भी इन प्लेयर्स पर भरोसा जता रहे हैं. 

Trending news