चीते की तरह महानता के पहाड़ पर चढ़ रहे जो रूट, टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये 'महाशतक'
Advertisement
trendingNow12547761

चीते की तरह महानता के पहाड़ पर चढ़ रहे जो रूट, टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये 'महाशतक'

Most 50+ scores in Tests: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने शनिवार (7 दिसंबर) को टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपबल्धि हासिल की है. लगातार रन बरसाने वाले रूट ने इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट के दौरान यह कारनामा किया.

चीते की तरह महानता के पहाड़ पर चढ़ रहे जो रूट, टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये 'महाशतक'

Most 50+ scores in Tests: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने शनिवार (7 दिसंबर) को टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपबल्धि हासिल की है. लगातार रन बरसाने वाले रूट ने इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट के दौरान यह कारनामा किया. वह टेस्ट इतिहास में 50 या उससे अधिक रन की पारी 100 बार खेलने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए. 

151वें टेस्ट में रूट का कमाल

दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज रूट वेलिंगटन में अपने करियर का 151वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने दूसरी पारी में 50 रन आंकड़ा पार कर लिया. ​​रूट ने अपना अर्धशतक दूसरे दिन के खेल के तीसरे सेशन के दौरान पूरा किया. वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा वह अपने देश के लिए सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

नंबर-1 पर सचिन तेंदुलकर

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. अपने 24 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट खेले और 119 बार 50+ स्कोर बनाए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का अंत 51 शतक और 68 अर्धशतकों के साथ किया था.

ये भी पढ़ें: भारत का सबसे बदनसीब क्रिकेटर! टेस्ट मैच में 10 विकेट और फिर टीम इंडिया से आउट, धोनी हैं कसूरवार?

द्रविड़ से आगे निकले रूट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तेंदुलकर के बाद जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग का नाम आता है. पोंटिंग और कैलिस दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में 103 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है. रूट ने 100वीं बार ऐसा करके भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. द्रविड़ ने 99 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया था.

ये भी पढ़ें: IPL KKR New Captain: कौन बनेगा कोलकाता नाइटराइडर्स का नया कप्तान? 5 दावेदार...रेस में रिंकू सिंह का भी नाम

टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

सचिन तेंदुलकर (भारत) – 119
जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 103
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 103
जो रूट (इंग्लैंड) – 100
राहुल द्रविड़ (भारत) – 99.

Trending news