Joe Root 36th Test Century: इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट इन दिनों रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं. वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक ठोका है. जो रूट ने वेलिंग्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 106 रन बनाए हैं.
Trending Photos
Joe Root 36th Test Century: इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट इन दिनों रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं. वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक ठोका है. जो रूट ने वेलिंग्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 106 रन बनाए हैं. जो रूट अभी तक 151 टेस्ट मैचों की 276 पारियों में 50.93 की बेहतरीन औसत से 12,886 रन बना चुके हैं. जो रूट अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 64 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
जो रूट ने कर ली द्रविड़ के महारिकॉर्ड की बराबरी
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का वर्ल्ड क्रिकेट में डंका बज रहा है. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 36 शतक पूरे कर लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में जो रूट ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैचों की 286 पारियों में 52.31 की बेहतरीन औसत से 13,288 रन बना चुके हैं. राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 63 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक
2. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 166 टेस्ट मैचों में 45 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 168 टेस्ट मैचों में 41 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 134 टेस्ट मैचों में 38 शतक
5. जो रूट (इंग्लैंड) - 151 टेस्ट मैचों में 36 शतक
6. राहुल द्रविड़ (भारत) - 164 टेस्ट मैचों में 36 शतक
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 15,921 रन
2. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 13,378 रन
3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 13,289 रन
4. राहुल द्रविड़ (भारत) - 13,288 रन
5. जो रूट (इंग्लैंड) - 12,886 रन
6. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) - 12,472 रन
सचिन के रिकॉर्ड से इतने रन दूर रूट
जो रूट अभी सिर्फ 33 साल के ही हैं और वह सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 3036 रन ही दूर रह गए हैं. सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना जो रूट के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. जो रूट ने साल 2012 में नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ये बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार बन जाएगा.