Rohit Sharma: T20 World Cup जीतने के लिए रोहित शर्मा ने चली तगड़ी चाल, इन 2 प्लेयर्स की अचानक करवाई वापसी
Advertisement
trendingNow11348770

Rohit Sharma: T20 World Cup जीतने के लिए रोहित शर्मा ने चली तगड़ी चाल, इन 2 प्लेयर्स की अचानक करवाई वापसी

Indian Team For T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में दो स्टार प्लेयर्स की वापसी हुई है. ये खिलाड़ी भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रामण का अहम हिस्सा हैं. ये दोनों ही प्लेयर्स कप्तान रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला सकते हैं. 

Twitter

T20 World Cup Indian Team Rohit Sharma: सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया में कई युवा प्लेयर्स को जगह मिली है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में दो स्टार प्लेयर्स की वापसी करवाई है. ये खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी करने में माहिर हैं. भारत ने सिर्फ एक बार साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. इस बार टीम इंडिया में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं, जो भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिला सकते हैं. 

इन दो प्लेयर्स की हुई एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में हर्षल पटेल (Harshal Patel) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी करवाई है. ये दोनों ही खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबलिटेशन में थे. अब इन दोनों ही घातक प्लेयर्स ने फिटनेस टेस्ट पास करके टी20 वर्ल्ड कप में वापसी की है. टी20 वर्ल्ड कप में ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के बड़े हथियार साबित हो सकते हैं. गेंदबाजी का जिम्मा इन दोनों ही प्लेयर्स के पास होगा. 

टीम में मौजूद हैं 5 तेज गेंदबाज 

सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम में पांच तेज गेंदबाजों को जगह दी है. इनमें हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है. भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया था. वह एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 5 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे. 

Jasprit Bumrah करेंगे कमाल! 

टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. पारी की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी और काफी किफायती भी साबित होते हैं. उन्होंने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं. बुमराह ने भारत के लिए 58 टी20 मैचों में 69 विकेट हासिल किए हैं. 

दमदार शुरुआत दिलाने में माहिर 

टी20 वर्ल्ड कप में हर्षल पटेल (Harshal Patel) जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग पार्टनर बन सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा को जब भी विकेट की आवश्यकता होती है वह हर्षल पटेल का नंबर घुमा देते हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी बल्लेबाज का विकेट चटका सकते हैं. हर्षल पटेल ने भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया    

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

Trending news