टीम इंडिया में अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब ये IPL स्टार, कहा- हार्दिक बेहद चतुर, मुझे जरूर देंगे मौका
Advertisement
trendingNow11508615

टीम इंडिया में अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब ये IPL स्टार, कहा- हार्दिक बेहद चतुर, मुझे जरूर देंगे मौका

चोटों से उबरने के बाद घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित किया है और अब आईपीएल स्टार के लिए बारी है टीम इंडिया के लिए कमाल करने की.

टीम इंडिया में अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब ये IPL स्टार, कहा- हार्दिक बेहद चतुर, मुझे जरूर देंगे मौका

आईपीएल में अपनी गेंदबाजी की धार से दुनिया के खतरनाक से खतरनाक बल्लेबाजों की बोलती बंद करने वाले स्टार गेंदबाज अब टीम इंडिया में अपने दस्तक के साथ ही तलहका मचाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वो टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए खास प्रकार की छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं. हम बात कर रहे हैं आईपीएल स्टार शिवम मावी के बारे में, जिन्हें लगातार दो खुशखबरी मिली हैं. पहले उन्हें गुजरात टाइटंस ने आईपीएल की छोटी नीलामी में 6 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया.

चोटों से उबरने के बाद मावी ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित किया है और अब बारी है टीम इंडिया के लिए कमाल करने की. मावी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या से एक मौका चाहते हैं जिससे कि वह अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सकें. 24 साल के इस धारदार गेंदबाज को खुद पर भरोसा है कि वह कप्तान पंड्या को निराश नहीं करेंगे.

मावी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया, ‘हार्दिक पंड्या सभी खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं. वह बेहतरीन कप्तान हैं. पहले ही प्रयास में IPL लीग का चैंपियन बनना बेहद मुश्किल है लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया. पंड्या ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए टीम को चैंपियन बनाया.’

मावी ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या बहुत चतुर हैं. वो एक बेहतर रणनीतिकार भी हैं. उन्हें पता है कि कब किसे गेंद थमाना है और किसे बल्लेबाजी. मुझे उम्मीद है कि वो मुझे प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे, मेरे लिए ये आसान नहीं होगा, मैं अच्छे खेल का प्रदर्शन करूंगा और टीम में नियमित रूप से खेलूंगा.’

आईपीएल 2022 मावी के लिए अच्छा नहीं रहा. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 6 मैचों में 10.31 के इकोनोमी रेट से 5 विकेट ही चटकाए. नाइट राइडर्स ने उन्हें 7.25 करोड़ में खरीदा था. हालांकि, मावी ने हार नहीं मानी और घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया में एंट्री पा ली. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्रॉफी में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट चटकाए हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news