IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी की लॉटरी लग गई है. ये स्टार आंध्रा प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर बन गया है. नीतीश ने मौजूदा आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है.
Trending Photos
Nitish Reddy: आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के एक युवा ऑलराउंडर की लॉटरी लग गई है. 20 साल के अनकैप्ड नीतीश रेड्डी पर आंध्र प्रीमियर लीग (APL) इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी है. इस घरेलू टी20 लीग में नीतीश ने सबको पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. बता दें कि इस आईपीएल सीजन के लिए उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने स्क्वॉड से जोड़ा था.
20 लाख में SRH ने खरीदा था
बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था. इस युवा ऑलराउंडर ने आईपीएल 2024 में अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें बल्लेबाजी करते हुए 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ 239 रन बनाए हैं. वहीं, 3 विकेट लेने में भी कामयाब हुए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मैच में उनके बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. इस मैच में नीतीश ने 42 गेंदों में नॉटआउट रहते हुए 76 रन ठोक दिए थे, जिसमें 3 चौके और 8 छक्के भी शामिल रहे.
रिएक्शन हुआ वायरल
इस युवा ऑलराउंडर पर आंध्र प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी. गोदावरी टाइटंस ने नीतीश कुमार रेड्डी को 15.6 लाख रुपये में खरीदा. इतिहास रचने के बाद नीतीश के रिएक्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वह सनराइजर्स हैदराबाद के अपने होटल रूम से एपीएल 2024 की नीलामी देख रहे थे. खुद को सबसे महंगा प्लेयर बनते देख मुंह छिपाते नजर आए.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 16, 2024
अंडर-19 और इंडिया-बी के लिए खेल चुके
नीतीश रेड्डी अंडर-19 और इंडिया बी के लिए खेल चुके हैं. रेड्डी ने 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 566 रन बनाए हैं और 22 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 36.63 की औसत से 403 रन बनाए हैं. नीतीश ने रणजी ट्रॉफी 2023 में शानदार प्रदर्शन है, जिसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में खेला और बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस रणजी सीजन में नीतीश ने 18.76 की औसत से 25 विकेट लिए और 36.60 की औसत से 366 रन बनाए.