IPL 2024: SRH ने उड़ाए 22 छक्के, हासिल की बड़ी उपलब्धि, RCB के गेंदबाजों के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
Advertisement

IPL 2024: SRH ने उड़ाए 22 छक्के, हासिल की बड़ी उपलब्धि, RCB के गेंदबाजों के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2024 RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 30वें मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया. उसके बल्लेबाजों ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तूफान ला दिया. सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन बना दिए.

IPL 2024: SRH ने उड़ाए 22 छक्के, हासिल की बड़ी उपलब्धि, RCB के गेंदबाजों के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2024 RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 30वें मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया. उसके बल्लेबाजों ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तूफान ला दिया. सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन बना दिए. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. सनराइजर्स ने इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे. उसके सभी बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों की धुनाई की. सनराइजर्स ने अपनी पारी में 22 छक्के लगाए. उसने आरसीबी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

सनराइजर्स ने बनाया छक्कों का रिकॉर्ड

सनराइजर्स आईपीएल के किसी मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बन गई. उसने आरसीबी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 2013 में इसी मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ मैच की पारी में 21 छक्के लगाए थे. आरसीबी ने ही 2016 में बेंगलुरु में गुजरात लायंस के खिलाफ 20 छक्के उड़ाए थे. दिल्ली कैपिटल्स ने 2017 में दिल्ली में गुजरात लायंस के खिलाफ 20 और मुंबई इंडियंस ने इस साल हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 छक्के लगाए थे.

ये भी पढ़ें: Watch: ट्रेविस हेड ने RCB फैंस की जख्मों पर छिड़का नमक, दिला दी क्रिस गेल की याद, वीडियो वायरल

दूसरे नंबर पर सनराइजर्स

सनराइजर्स हैदराबाद ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उसने अफगानिस्तान को पीछे छोड़ दिया. अफगान टीम ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में 278/3 का स्कोर बनाया था. टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर के मामले में सनराइजर्स से आगे नेपाल की टीम है. उसने 2023 एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ हांग्झू में 314/3 का स्कोर बनाया था.

ये भी पढ़ें: नाम बड़े...दर्शन छोटे, इन दिग्गजों ने कटाई RCB की नाक

आरसीबी के बॉलर्स का शर्मनाक रिकॉर्ड

आरसीबी के लिए इस मैच में चार गेंदबाजों ने कम से कम 50 रन दिए. रीस टॉपली ने 68 रन देकर एक विकेट लिया. लॉकी फर्ग्यूसन ने 52 रन देकर 2 विकेट लिए. विजयकुमार ने 64 और यश दयाल ने 51 रन लुटाए. आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी पारी में एक टीम के चार गेंदबाजों ने 50 या उससे अधिक रन लुटाए हैं. इससे पहले दो से ज्यादा गेंदबाजों ने ऐसा नहीं किया था.

Trending news