IPL 2024 में आई बल्लेबाजों की सुनामी, बॉलर्स की उड़ रही धज्जियां, 5 बार स्कोर 250 रन के पार
Advertisement
trendingNow12214356

IPL 2024 में आई बल्लेबाजों की सुनामी, बॉलर्स की उड़ रही धज्जियां, 5 बार स्कोर 250 रन के पार

DC vs SRH: बल्लेबाजों के लिए आईपीएल 2024 सीजन दिवाली से कम नहीं है. इस सीजन में जमकर रनों और छक्कों की आतिशबाजी देखने को मिल रही है. मैच दर मैच गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. IPL 2024 में बल्लेबाजों की ऐसी सुनामी आई है जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहले कभी नहीं देखने को मिली थी. 

IPL 2024 में आई बल्लेबाजों की सुनामी, बॉलर्स की उड़ रही धज्जियां, 5 बार स्कोर 250 रन के पार

IPL 2024, DC vs SRH: बल्लेबाजों के लिए आईपीएल 2024 सीजन दिवाली से कम नहीं है. इस सीजन में जमकर रनों और छक्कों की आतिशबाजी देखने को मिल रही है. मैच दर मैच गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. IPL 2024 में बल्लेबाजों की ऐसी सुनामी आई है जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहले कभी नहीं देखने को मिली थी. आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि 5 बार 250 रन का आंकड़ा पार हो जाएगा. अगर आने वाले IPL मैचों में किसी टीम ने 300 रन भी बोर्ड पर लगा दिए तो किसी को भी हैरानी नहीं होगी. कुल मिलाकर अगर IPL 2024 को बल्लेबाजों का सीजन कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा.  

IPL 2024 में आई बल्लेबाजों की सुनामी

IPL 2024 में 5 बार 250 रन का आंकड़ा पार हो चुका है. सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 27 मार्च 2024 को खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद 3 अप्रैल 2024 को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272 रन ठोक दिए. 15 अप्रैल 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 287 रन बोर्ड पर लगा दिए. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टीम टोटल भी है. इसी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पलटवार करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रन चेज के दौरान 262 रन बना दिए.       

5 बार स्कोर 250 रन के पार 

20 अप्रैल 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर अपनी विध्वंसक बल्लेबाजी का दम दिखाया और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिरोजशाह कोटला के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन ठोक डाले. IPL 2024 में इसी के साथ ही 5 बार 250 रन का आंकड़ा पार हो चुका है. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2008 से लेकर 2023 तक IPL में केवल दो ही मौकों पर 250 रन का आंकड़ा पार हुआ था. 23 अप्रैल 2013 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन का स्कोर खड़ा किया था. फिर इसके बाद 28 अप्रैल 2023 को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में 257 रन का स्कोर बनाया था. IPL 2024 में बल्लेबाजों ने हालांकि इन पिछले सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. 

IPL 2024 में कौन है पावरप्ले का बॉस 

IPL 2024 में रोहित शर्मा ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने इस साल पावरप्ले में 178.22 के स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम आता है. ट्रेविस हेड ने इस साल पावरप्ले में 208.43 के स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. विराट कोहली ने इस साल पावरप्ले में 145.61 के स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए हैं. इस साल पावरप्ले में बल्लेबाजों ने औसतन 9.09 के रन रेट से रन कूटे हैं. बल्लेबाजों का IPL 2024 में औसतन स्ट्राइक रेट 149.05 का रहा है. 

IPL 2024 में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन

IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक ने इस साल डेथ ओवर्स में 14 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 137 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का नाम आता है. निकोलस पूरन ने इस साल डेथ ओवर्स में 11 छक्कों की मदद से 129 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का नाम आता है. हेनरिक क्लासेन ने इस साल डेथ ओवर्स में 11 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए हैं.

Trending news