England vs Pakistan: पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तानी की हार के बाद इंजमाम उल हक ने बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
England vs Pakistan ICC T20 World Cup 2022: पाकिस्तानी टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इंजमाम उल हक ने हार के बाद बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
इंजमाम ने दिया ये बयान
इंजमाम उल हक ने कहा, 'यह थोड़ा निराशाजनक है कि पाकिस्तान के पास विश्व कप जीतने का एक बड़ा मौका था लेकिन वे जीत नहीं सके. मुझे खिलाड़ियों की सराहना करनी चाहिए, क्योंकि फाइनल में आना कोई छोटा प्रयास नहीं है और फाइनल खेलना अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है.'
टोटल स्कोर था कम
इंजमाम उल हक ने आगे बोलते हुए कहा, 'मैं समझता हूं कि स्कोर थोड़ा से कम था. पाकिस्तान ने 15-16वें ओवर तक अच्छा खेला, लेकिन वे अंतिम चार-पांच ओवरों में अतिरिक्त 20-25 रन बनाने में विफल रहे. मेरा मानना है कि 160 और 170 के बीच का स्कोर पाकिस्तान के लिए अच्छा होता.'
गेंदबाजों ने किया बेहतरीन काम
इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल द मैच विनर पर कहा, 'इस तरह के स्कोर का पीछा करने के लिए इंग्लैंड बहुत दबाव में होता. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अच्छा प्रयास किया. अच्छी बात यह थी कि उनकी बॉडी लैंग्वेज शानदार थी. पाकिस्तान मैच भी (फाइनल में) जीत सकता था. लोग बात कर रहे थे कि 1992 की तरह विश्व कप में जीत को दोहराया जा सकता था और मुझे विश्वास था कि पाकिस्तान जीत सकता था.'
इंग्लैंड ने जीता मैच
इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया. पाकिस्तान ने पावर-प्ले में शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रउफ की बदौलत इंग्लैंड के तीन विकेट हासिल किए, लेकिन बेन स्टोक्स को आउट नहीं कर पाए, जिन्होंने नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को अपना दूसरा टी 20 विश्व कप खिताब दिलाया.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर