Indore Test Pitch: इंदौर की पिच को लेकर हुआ विवाद, अब ICC लेगी ये तगड़ा एक्शन!
topStories1hindi1592352

Indore Test Pitch: इंदौर की पिच को लेकर हुआ विवाद, अब ICC लेगी ये तगड़ा एक्शन!

IND vs AUS, 2023: नागपुर व दिल्ली की पिच को ‘औसत’ रेटिंग दिए जाने के बाद मौजूदा टेस्ट मैच को ‘औसत से कमतर’ की रेटिंग मिल सकती है. भारतीय टीम एक से जरा ज्यादा सत्र ही खेल पाई और 109 रन पर सिमट गई जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने 156 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे.

Indore Test Pitch: इंदौर की पिच को लेकर हुआ विवाद, अब ICC लेगी ये तगड़ा एक्शन!

IND vs AUS, 3rd Test: होलकर स्टेडियम की पिच पर शुरू से ही गेंद ने टर्न लेना शुरू कर दिया, जिसने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्राफी मैचों में कम तैयार पिचें बनाने की बहस को फिर शुरू कर दिया. आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड का पिच की खराब प्रकृति पर संज्ञान लेना निश्चित है और नागपुर व दिल्ली की पिच को ‘औसत’ रेटिंग दिए जाने के बाद मौजूदा टेस्ट मैच को ‘औसत से कमतर’ की रेटिंग मिल सकती है. भारतीय टीम एक से जरा ज्यादा सत्र ही खेल पाई और 109 रन पर सिमट गई जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने 156 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे, जिससे दिन में 14 विकेट गिरे. सभी टीमें घरेलू धरती पर अपनी पसंदीदा हालात चाहती हैं, लेकिन घरेलू मैदान का फायदा किस हद तक होना चाहिए? एक और टेस्ट तीन दिन के अंदर खत्म होने के लिये तैयार है. क्या यह खेल के लिये अच्छा है? 


लाइव टीवी

Trending news