India vs West Indies: वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए बुमराह-शमी बनेंगे ये 2 खिलाड़ी, बॉलिंग से मचाएंगे तबाही!
Advertisement
trendingNow11263836

India vs West Indies: वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए बुमराह-शमी बनेंगे ये 2 खिलाड़ी, बॉलिंग से मचाएंगे तबाही!

India vs West Indies: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे टीम में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. ऐसे में उनकी जगह दो खतरनाक खिलाड़ी खेल सकते हैं. ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 

India vs West Indies: वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए बुमराह-शमी बनेंगे ये 2 खिलाड़ी, बॉलिंग से मचाएंगे तबाही!

India vs West Indies: भारतीय टीम को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए उपकप्तानी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को दी गई है. सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दिया है. वहीं, आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नए बुमराह-शमी बन सकते हैं. 

ये खिलाड़ी ले सकते हैं जगह 

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पिछले कुछ समय से अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता है. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विन बनक उभरे हैं. सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 2 विकेट चटकाए थे. उनकी लाइन और लेंथ बहुत ही सटीक साबित होती है. पारी की शुरुआत में वह बहुत ही खतरनाक बॉलिंग करते हैं. विरोधी बल्लेबाज उनकी गेंदों को खेलने से कतराते हैं. वह भारत के लिए अगले मोहम्मद शमी बन सकते हैं. 4 वनडे मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं. 

ये खिलाड़ी बन सकता है अगला बुमराह 

वेस्टइंडीज टूर से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है. ऐसे में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ले सकते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) तूफानी गेंदबाजी करते हैं और धीमी गति की गेंदों पर बहुत जल्दी विकेट चटका देते हैं. वह बिल्कुल जसप्रीत बुमराह की तरह यॉर्कर गेंद फेंकने में माहिर हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए 9 वनडे मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं. वहीं, आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. 

बुमराह-शमी को मिला आराम 

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में भारत के नंबर एक गेंदबाज हैं. उनके वर्कलोड को देखते हुए ही सेलेक्टर्स ने उन्हें आराम दिया है. वहीं, सिराज-कृष्णा के पास वह काबिलियत है कि वो भारत को हारे हुए मैच जिता सकें. ये दोनों ही खिलाड़ी कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बड़े हथियार बनेंगे. 

West Indies के खिलाफ भारतीय टीम: 

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news