IND vs SA: भारत की B टीम से ही घबरा गया साउथ अफ्रीका, केशव महाराज ने बताई डर की बड़ी वजह!
Advertisement
trendingNow11386064

IND vs SA: भारत की B टीम से ही घबरा गया साउथ अफ्रीका, केशव महाराज ने बताई डर की बड़ी वजह!

India vs South Africa: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रांची में खेला जाएगा. इस मैच से पहले अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज ने टीम इंडिया पर बड़ा बयान दिया है. 

Photo (BCCI)

India vs South Africa 2nd Odi Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की बी टीम खेल रही है. साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम को विश्व स्तरीय करार देते हुए कहा कि भारत के पास इतनी प्रतिभा है कि वह एक बार में चार से पांच इंटरनेशनल टीम को मैदान में उतार सकता है. हालांकि दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. 

केशव महाराज ने कही ये बड़ी बात 

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shamra) की अगुवाई वाली भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में है, जिसके कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के वैकल्पिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. केशव महाराज ने दूसरे वनडे से पहले कहा, 'मैं इसे दूसरे स्तर की भारतीय टीम नहीं कहूंगा. भारत में इतनी प्रतिभा है कि वे चार-पांच  इंटरनेशनल टीमों को मैदान में उतार सकते हैं. टीम के बहुत से खिलाड़ी आईपीएल में खेलते है और उनके पास इंटरनेशनल अनुभव भी है. ये खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हैं.'

टीम इंडिया के पास वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज

भारतीय टीम को गुरुवार को तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती वनडे मैच में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, तेम्बा बावूमा की अगुवाई वाली मेहमान टीम ने दौरे की शुरुआत में टी20 सीरीज 1-2 से गंवा दी थी. महाराज ने कहा, 'भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना हमेशा अच्छा होता है. जाहिर है, आप खुद को तैयार करना चाहते हैं. उनके पास वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजी क्रम है.' टी20 रैंकिंग में वर्ल्ड के शीर्ष गेंदबाज रहे तबरेज शम्सी ने लखनऊ में खुब रन लुटाए. उन्होंने पहले वनडे में आठ ओवर में 89 रन दिए और एक विकेट चटकाया. महाराज ने बायें हाथ के इस स्पिनर का बचाव करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उसके लिए वह खराब दिन था. आंकड़े आपको किसी के गेंदबाजी करने के तरीके के बारे में नहीं बताते हैं.'

रांची में खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच

सीरीज का दूसरा मैच भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची में खेला जाएगा और जब महाराज से इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस महान खिलाड़ी के साथ बातचीत करना पसंद करेंगे. महाराज ने कहा, 'मुझे उनके साथ खेलने का मौका कभी नहीं मिला. लेकिन मैं उनके साथ बातचीत करना पसंद करूंगा. वह खासकर नेतृत्व के नजरिए से एक बेस्ट खिलाड़ी हैं. वह मैदान पर बहुत शांत रहते है. उनसे आप काफी कुछ सीख सकते हैं.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news