IND vs SA: साई सुदर्शन ने लगातार दूसरे मैच में जड़ा अर्धशतक, साउथ अफ्रीका को भारत ने दिया 212 रन का टारगेट
Advertisement
trendingNow12019069

IND vs SA: साई सुदर्शन ने लगातार दूसरे मैच में जड़ा अर्धशतक, साउथ अफ्रीका को भारत ने दिया 212 रन का टारगेट

IND vs SA 2nd ODI: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में 46.2 ओवर में 211 रन पर आउट हो गई. युवा ओपनर साई सुदर्शन ने 62 और कप्तान लोकेश राहुल ने 56 रन का योगदान दिया. नान्द्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए. 

भारत साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे

IND vs SA 2nd ODI Highlights : युवा ओपनर साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने लगातार दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़ा, इसके बावजूद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे (IND vs SA 2nd ODI) में 46.2 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई. सुदर्शन के अलावा कप्तान केएल राहुल (56) ने भी अर्धशतक जमाया. साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए. 

सुदर्शन का दमदार प्रदर्शन

साई सुदर्शन (62) ने पिछले मैच से ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था और उन्होंने अब लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 83 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. सुदर्शन और कप्तान राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की. राहुल ने 64 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाए. उनके अलावा तिलक वर्मा (10), विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (12), रिंकू सिंह (17) और अर्शदीप सिंह (18) दहाई के आंकड़े तक पहुंचे.

नांद्रे बर्गर का धमाल

साउथ अफ्रीका के लिए लेफ्ट आर्म पेसर नांद्रे बर्गर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. उन्होंने 30 रन देकर ऋतुराज गायकवाड़ (4), तिलक वर्मा और कप्तान राहुल को पवेलियन की राह दिखाई. उनके अलावा ब्यूरन हेंड्रिक्स और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए. कप्तान ऐडन मार्कराम और लिजाड विलियम्स को 1-1 विकेट मिला.

Trending news