Team India में जगह नहीं मिलने से नाराज ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास
Advertisement
trendingNow11221541

Team India में जगह नहीं मिलने से नाराज ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास

Team India: टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने का दर्द ये खिलाड़ी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ 26 जून और 28 जून को दो टी20 मैच खेलने हैं.

Team India में जगह नहीं मिलने से नाराज ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास

Team India: आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ 26 जून और 28 जून को दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. IPL 2022 विजेता कप्तान हार्दिक पांड्या को इस दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है. भारत का एक खिलाड़ी आयरलैंड दौरे के लिए मौका नहीं मिलने से बहुत नाराज है.

टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से नाराज ये खिलाड़ी

टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने का दर्द ये खिलाड़ी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि IPL में कई बार कमाल दिखा चुके ऑलराउंडर राहुल तेवतिया हैं. राहुल तेवतिया ने टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के बाद एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास

राहुल तेवतिया ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं दिए जाने के बाद ट्विटर पर लिखा, 'उम्मीदें आहत हुईं'. बता दें कि राहुल तेवतिया एक खतरनाक मैच फिनिशर हैं. इस साल राहुल तेवतिया की सबसे यादगार IPL पारी पर नजर डालें तो पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जहन में आ जाता है, जब गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मैच में 2 गेंदों में 12 रन की जरूरत थी. तब तेवतिया ने लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़कर गुजरात टाइटंस को मैच जितवाया था.

fallback

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी किया गया था नजरअंदाज

खतरनाक मैच फिनिशर राहुल तेवतिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया था और अब इस खिलाड़ी को आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में चुना जा सकता है. राहुल तेवतिया ने इस साल गुजरात टाइटंस के लिए IPL 2022 के 16 मैचों में 31 की औसत और 147.61 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे. राहुल तेवतिया अगर टीम इंडिया में चुने जाते, तो हमें हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के बाद तीसरा फिनिशर भी मिल सकता था.

Trending news