Indian Umpire: WTC फाइनल से पहले आईसीसी का बड़ा ऐलान, भारत के इस अंपायर को कड़ी सजा देने की तैयारी!
Advertisement
trendingNow11706497

Indian Umpire: WTC फाइनल से पहले आईसीसी का बड़ा ऐलान, भारत के इस अंपायर को कड़ी सजा देने की तैयारी!

Indian Umpire: आईसीसी अधिकारी ने इस बारे में ज्यादा कुछ खुलासा तो नहीं किया लेकिन चीजों की जानकारी रखने वाले सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये अंपायर या तो सटोरियों के बीच की कड़ी या संदिग्ध व्यक्ति हो सकते हैं जो एसीयू की उन लोगों की सूची में शामिल होंगे जिन पर आईसीसी की नजर होगी. 

Indian Umpire: WTC फाइनल से पहले आईसीसी का बड़ा ऐलान, भारत के इस अंपायर को कड़ी सजा देने की तैयारी!

ICC on Indian Umpire: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) 7 जून से खेला जाना है. ये मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इससे कुछ दिन पहले भारत के रहने वाले एक अंपायर को आईसीसी कड़ी सजा देने की तैयारी में है. 

इस अंपायर पर भ्रष्टाचार के आरोप

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले साल हुए अंतरराष्ट्रीय मैचों की जांच के बाद सोमवार को बठिंडा के अंपायर जतिन कश्यप पर भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया. आईसीसी ने उन घटनाओं की जानकारी नहीं दी जिसके कारण कश्यप पर उसकी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत आरोप लगे हैं. कश्यप ने पंजाब में जिला स्तर के मैचों में अंपायरिंग की है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पैनल में शामिल नहीं हैं.

जिला स्तर के मैचों में की अंपायरिंग

कश्यप ने पिछले 4 साल से जिला स्तर के मुकाबलों में भी अंपायरिंग नहीं की है और पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) से आईसीसी के जानकारी मांगने से पहले राज्य क्रिकेट के अंपायरिंग सर्किट में पिछले काफी समय से उनकी कोई मौजूदगी नहीं थी. कश्यप पर आईसीसी की संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में एसीयू की जांच में सहयोग करने के लिए बिना उचित कारण के विफल रहने या इनकार करने का आरोप लगा है. आईसीसी ने बयान में कहा, ‘जांच के हिस्से के तौर पर एसीयू द्वारा आग्रह की गई किसी भी जानकारी और/या दस्तावेजीकरण को सही और पूरी तरह से प्रदान करने में विफल (चाहे अनुच्छेद 4.3 या अन्यथा के अनुसार औपचारिक मांग के हिस्से के रूप में) रहना भी शामिल है.’

पंजाब क्रिकेट से नहीं है लेना-देना

बयान के अनुसार, ‘इसमें किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छुपाना, छेड़छाड़ करना या नष्ट करना शामिल है जो उस जांच के लिए प्रासंगिक हो सकता है और/या जो संहिता के तहत भ्रष्ट आचरण के साक्ष्य की खोज का सबूत हो सकता है.’ हालांकि पंजाब क्रिकेट असोसिएशन (पीसीए) सचिव दिलशेर खन्ना ने कहा कि कश्यप के खिलाफ आईसीसी के आरोपों का राज्य में खेल से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि कश्यप पर अंतरराष्ट्रीय मैचों की जांच के बाद आरोप लगे हैं.' आईसीसी ने कश्यप को इन आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया है.

कहीं सट्टेबाजी के तो नहीं हैं आरोप?

आईसीसी ने कहा, ‘संहिता के नियम 4.6.6 के अनुसार कश्यप के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 19 मई से 14 दिन का समय है. आईसीसी इस समय इन आरोपों के संबंध में कोई और टिप्पणी नहीं करेगा.’ आईसीसी अधिकारी अधिक खुलासा करने को तैयार नहीं हैं लेकिन चीजों की जानकारी रखने वाले सूत्रों कहा कि कश्यप या तो सटोरियों के बीच की कड़ी या संदिग्ध व्यक्ति हो सकते हैं जो एसीयू की उन लोगों की सूची में शामिल होंगे जिन पर आईसीसी की नजर होगी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘अगर आप आरोपों पर गौर करो तो ऐसा नहीं लगता कि कश्यप सट्टेबाज हैं लेकिन शायद एक कड़ी है जिसका पता अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की जांच के दौरान चला.’

Trending news