India vs Bangladesh Under-19 Womens Asia Cup Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया में तिरंगा लहरा दिया है. रविवार को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेले गए पहले महिला अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया बांग्लादेश को हरा दिया.
Trending Photos
India vs Bangladesh Under-19 Womens Asia Cup Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया में तिरंगा लहरा दिया है. रविवार को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेले गए पहले महिला अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया बांग्लादेश को हरा दिया. इस मैच को 41 रन से जीतकर भारत ने खिताब अपने नाम कर लिया. 41 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. पिछले साल साउथ अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत की सूत्रधार गोंगडी त्रिशा ने अर्धशतकीय पारी खेली.
भारत ने की पहले बल्लेबाजी
निकी प्रसाद की टीम ने बांग्लादेश को फाइनल में कोई मौका नहीं दिया और मुकाबले को अपने नाम कर लिया. टॉस हारने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया और वह सात विकेट पर 117 रन ही बना सका. त्रिशा को छोड़कर कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना सका.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के सामने खड़ी हुई नई मुसीबत...राहुल की जगह कौन करेगा ओपनिंग? रेस में ये 2 बल्लेबाज
त्रिशा और मिथिला ने खेली अहम पारी
भारत की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए त्रिशा ने 47 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. मिथिला विनोद ने 12 गेंदों पर 17 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर अंत में लय हासिल की. बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज फरजाना इस्मिन ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए. निशिता अख्तर निशी ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर बल्लेबाज फहोमिदा चोया और जुएरिया फिरदौस ने क्रमशः 18 और 22 रन बनाए. कप्तान सुमैया अख्तर को सोनम यादव ने अपना शिकार बनाया. सोनम ने परुनिका सिसोदिया के साथ दो-दो विकेट लिए.
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2024
ये भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर ने बरपाया कहर...हाई-स्कोरिंग मैच में टीम को दिलाई जीत, विकेटों की लगाई झड़ी
आयुषी ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली आयुषी शुक्ला भारत की स्टार गेंदबाज रहीं. उन्होंने 3.3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वीजे जोशीथा द्वारा दूसरे ओवर में ईवा को शून्य पर पवेलियन भेजने के बाद भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और उसने 40 गेंदों में 21 रन पर अपने आखिरी सात विकेट खो दिए.