IND vs SA Boxing Day Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. इससे पहले वहां मौजूद पिच क्यूरेटर ने मैदान को लेकर अहम अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि इस मैदान पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे ज्यादा मदद मिलने वाली है.
Trending Photos
IND vs SA Centurion Test, Pitch Report: भारत-साउथ अफ्रीका की टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट में 26 दिसंबर को आमने-सामने होंगी. इससे पहले पिच क्यूरेटर ब्रायन ब्लॉय ने कहा कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच को तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होने की उम्मीद की है. यहां बल्लेबाजों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. सेंचुरियन के क्यूरेटर का मानना है कि टेस्ट के शुरूआती दिन और दूसरे दिन ज्यादातर खेल की होने की संभावना नहीं है. भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट होगी, जिससे स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी.
दो दिन का खेल हो सकता है प्रभावित
ब्लॉय ने पीटीआई से कहा, 'तापमान काफी कम होगा जैसे 20 डिग्री तक. अभी तापमान 34 डिग्री है और यह गिरकर 20 डिग्री तक पहुंच जाएगा. मैं नहीं जानता कि हालात कैसे होंगे. यह भी नहीं पता कि हमें पहले दिन खेलने को मिलेगा या नहीं. उम्मीद करता हूं कि कुछ खेल हो और तीसरे दिन यह ठीक रहेगा, लेकिन मुझे नहीं पता कि पिच पर कितना टर्न होगा.'
बल्लेबाजी करना होगा मुश्किल
ब्लॉय ने कहा कि अगर पिच कवर रहेगी तो पहले बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, 'मैं मौसम की भविष्यवाणी की गारंटी नहीं ले सकता, लेकिन अगर पिच दो दिन में ज्यादातर समय ढकी रहेगी तो पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा पेचीदा हो सकता है, क्योंकि यह काफी लंबे समय तक ढकी रहेगी. हमें नहीं पता कि मौजूदा स्थिति में यह कितने समय में खेलने के लिए तैयार होगी.'
गेंदबाजों को होगा फायदा
पिच क्यूरेटर ने आगे बताया, 'अगर तीसरे दिन खेल सुबह 10 बजे शुरू होगा तो हमें ज्यादा समय नहीं मिलेगा. अगर यह दो दिन तक ढकी रहेगी तो मेरा मानना है कि इससे गेंदबाजों को फायदा होगा.' ब्लॉय ने कहा, 'विकेट पर घास है और हमारे पास दो दिन और होंगे जो गर्म रहेंगे, लेकिन मैं खुश हूं कि पिच पर एक समान घास है जो अच्छी बात है.' यह रविचंद्रन अश्विन के लिए बुरी खबर हो सकती है क्योंकि ब्लॉय ने बताया कि उन्हें नहीं पता बारिश आने के बाद स्पिनरों को कितनी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, 'यह पेचीदा होगा क्योंकि आप पहले और दूसरे दिन की भविष्यवाणी देख रहे हो. चार दिन तक धूप नहीं होगी और मौसम के अनुसार इस पर कितना टर्न और उछाल होगा, मैं नहीं जानता.'
(एजेंसी इनपुट के साथ)