भारत-न्यूजीलैंड के बीच जारी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच के पहले दिन एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जो इतिहास में इस मैदान पर कभी नहीं हुआ.
Trending Photos
India vs New Zealand, Mumbai Test: भारत-न्यूजीलैंड के बीच जारी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच के पहले दिन एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जो इतिहास में इस मैदान पर कभी नहीं हुआ. मैच की शुरुआत न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी से हुई. कीवी कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. रवींद्र जडेजा (5 विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (4 विकेट) की घूमती गेंदों के आगे न्यूजीलैंड की टीम दिन के तीसरे सेशन में 235 रन पर ऑलआउट हो गई. विल यंग (71 रन) और डेरिल मिचेल (82 रन) टॉप रन स्कोरर रहे.
जडेजा-वाशिंगटन ने मेहमानों को छकाया
आकाशदीप से न्यूजीलैंड को 15 रन के स्कोर पहला झटका दिया. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने टॉम लैथम और रचिन रवींद्र को चलता किया. विल यंग और और डेरिल मिचेल के बीच चौथे विकेट के लिए अच्छी अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसे रवींद्र जडेजा ने तोड़ा. जडेजा ने यंग (71 रन) को आउट किया. इसी ओवर में जडेजा ने टॉम ब्लंडल को भी आउट किया. एक तरफ डेरिल मिचेल जरूर खड़े रहे, लेकिन दूसरी और जडेजा-वाशिंगटन ने लगातार विकेट गिराकर न्यूजीलैंड को 235 रन पर ऑलआउट किया. मिचेल 82 रन बनाकर सुंदर का शिकार बने.
आखिरी मिनटों में लड़खड़ाया भारत
दिन के आखिरी सेशन में भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई. रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका जल्दी लगा, जब वह 18 रन बनाकर आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हो रही थी कि तभी यशस्वी का विकेट गिरा. वह 30 रन बनाकर एजाज पटेल का शिकार बने. यशस्वी के विकेट से तुरंत पहले तक भारत का स्कोर 78/1 था, जो स्टंप्स तक 86/4 हो गया. यशस्वी के बाद अगली ही गेंद पर एजाज ने नाइटवॉचमैन के रूप में आए मोहम्मद सिराज को LBW कर दिया. मजबूरन विराट कोहली को दिन के खेल के आखिरी कुछ मिनटों में क्रीज पर उतरना ही पड़ा. हालांकि, वो भी 4 रन बनाकर रनआउट हो गए. अब मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को गिल और ऋषभ पंत से उम्मीदें हैं कि वह दूसरे दिन लंबी पारी खेलें.
पहली बार वानखेड़े में हुआ ऐसा
दरअसल, पहले दिन के खेल में 14 विकेट गिरे, जो इस मैदान पर किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है. इससे पहले कभी भी वानखेड़े में हुए टेस्ट मैच के पहले दिन इतने विकेट नहीं गिरे.