IND vs NZ: तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की Playing 11 तय! कप्तान रोहित इस प्लेयर को करेंगे कुर्बान?
Advertisement

IND vs NZ: तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की Playing 11 तय! कप्तान रोहित इस प्लेयर को करेंगे कुर्बान?

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. 

Twitter

India vs New Zealand 3rd ODI: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में जीत दर्ज कर ली है और इसी के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. तीसरा वनडे मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 

ऐसा रहेगा टॉप ऑर्डर 

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पिछले पांच मैचों में शानदार ओपनिंग साझेदारियां की हैं. रोहित और गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों का उतरना तय लग रहा है. रोहित ने दूसरे वनडे मैच में तूफानी 51 रनों की पारी खेली थी. वहीं, तीसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय लग रहा है. कोहली बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 

मिडिल ऑर्डर में इन प्लेयर्स को मिलेगी जगह? 

चौथे नंबर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) का उतरना तय है. वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभाते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका मिल सकता है. सूर्या अभी वनडे क्रिकेट में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. ऐसे में तीसरे वनडे मैच में वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. वहीं, छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का उतरना तय लग रहा है. हार्दिक गेंद और बल्ले से बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं. 

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका 

दूसरे वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया था. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पारी की शुरुआत में कातिलाना गेंदबाजी की है. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह उमरान मलिक (Umran Malik) को मौका दे सकते हैं. उमरान शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और स्पीड ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका मिल सकता है. वहीं, ऑउंडर के लिए वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है. 

तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक. 

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news