IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, वर्ल्ड क्रिकेट में मचा दिया तहलका
Advertisement

IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, वर्ल्ड क्रिकेट में मचा दिया तहलका

IND vs AUS, 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक ऐतिहासिक कमाल कर दिया है. दरअसल, टीम इंडिया के खतरनाक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव का एक 'महारिकॉर्ड' ध्वस्त कर दिया है. 

IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, वर्ल्ड क्रिकेट में मचा दिया तहलका

IND vs AUS, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक ऐतिहासिक कमाल कर दिया है. दरअसल, टीम इंडिया के खतरनाक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव का एक 'महारिकॉर्ड' ध्वस्त कर दिया है. टीम इंडिया के महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 2 विकेट लेते ही पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के 687 इंटरनेशनल विकेट्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया और भारत के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए हैं. 

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

भारत के लिए सबसे ज्यादा 956 इंटरनेशनल विकेट्स अनिल कुंबले ने लिए हैं. दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है, जिन्होंने 711 इंटरनेशनल विकेट्स लिए हैं. इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट लेते ही रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट्स लेने के मामले में कपिल देव का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. रविचंद्रन अश्विन के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 689 विकेट्स हो गए हैं. भारत के लिए कपिल देव ने 687 इंटरनेशनल विकेट्स झटके हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

1. अनिल कुंबले - 956 विकेट

2. हरभजन सिंह - 711 विकेट

3. रविचंद्रन अश्विन - 689 विकेट

4. कपिल देव - 687 विकेट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 800 टेस्ट विकेट

2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 708 टेस्ट विकेट

3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 685 टेस्ट विकेट

4. अनिल कुंबले (भारत) - 619 टेस्ट विकेट

5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 576 टेस्ट विकेट

6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 563 टेस्ट विकेट

7. कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) - 519 टेस्ट विकेट

8. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 471 टेस्ट विकेट

9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) - 466 टेस्ट विकेट 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

1. अनिल कुंबले - 619 टेस्ट विकेट

2. रविचंद्रन अश्विन - 466 टेस्ट विकेट

3. कपिल देव - 434 टेस्ट विकेट

4. हरभजन सिंह - 417 टेस्ट विकेट

5. ईशांत शर्मा/जहीर खान - 311 टेस्ट विकेट

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news