IPL की तरह भारत में शुरू होगी एक और टी20 लीग, BCCI अधिकारी ने कर दिया कन्फर्म; 13 फरवरी को खिलाड़ियों पर लगेगी बोली!
Advertisement

IPL की तरह भारत में शुरू होगी एक और टी20 लीग, BCCI अधिकारी ने कर दिया कन्फर्म; 13 फरवरी को खिलाड़ियों पर लगेगी बोली!

T20 League in India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल की ही तरह एक और टी20 लीग शुरू करने का प्लान बना रहा है.  इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. खिलाड़ियों के ऑक्शन को लेकर अब तारीख भी सामने आ गई है.

wpl

Women Premier League like IPL, Players Auction : भारत में आईपीएल की ही तरह एक और टी20 लीग शुरू होने जा रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. इतना ही नहीं, खिलाड़ियों के ऑक्शन को लेकर अब तारीख भी सामने आ गई है. इस लीग में पुरुष नहीं बल्कि महिला क्रिकेटर हिस्सा लेंगी. महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए टीमें भी बिक चुकी हैं. 

महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन

भारत में होने वाली महिला प्रीमियर लीग (WPL) को लेकर अब सस्पेंस खत्म हो गया है. इनसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के शुरुआती सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के अंतिम मैच के दौरान बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने अहमदाबाद में इसकी पुष्टि भी कर दी है. 

13 फरवरी को ऑक्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित की जाएगी. सभी फ्रेंचाइजी तारीख और जगह को लेकर सहज बताई जा रही हैं. बीसीसीआई के साथ-साथ मुंबई में अन्य व्यवस्था करना भी आसान है. आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी.'

ऐसा है फॉर्मेट

इस टी20 लीग के शुरुआती सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. लीग चरण में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी. दूसरे और तीसरे स्थान की टीम खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए आपस में भिड़ेंगी. अगले महीने होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में हर टीम के पास 12 करोड़ रुपये होंगे और उसे कम से कम 15 खिलाड़ी और अधिकतम 18 खिलाड़ी खरीदने होंगे. एक असोसिएट खिलाड़ी सहित 5 विदेशी खिलाड़ियों तक को प्लेइंग-11 में शामिल करने की स्वीकृति होगी. 

5 टीम 4669.99 करोड़ रुपये में बिकीं

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहली महिला प्रीमियर लीग (WPL) की पांच टीमों की बिक्री से 4669.99 करोड़ रुपये हासिल किए. अडाणी स्पोर्ट्सलाइन ने अहमदाबाद टीम के लिए सबसे ज्यादा 1289 करोड़ रुपये खर्च किए. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मालिकों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने क्रमश: 912.99 करोड़ रुपये, 901 करोड़ रुपये और 810 करोड़ रुपये में सफल बोलियां लगाईं. कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रुपये में खरीदी .

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news