World Cup 2023 के Schedule का हुआ ऐलान, भारत-PAK के बीच इस दिन खेला जाएगा महामुकाबला
Advertisement
trendingNow11755997

World Cup 2023 के Schedule का हुआ ऐलान, भारत-PAK के बीच इस दिन खेला जाएगा महामुकाबला

World Cup 2023 Schedule News: ICC 2023 वनडे वर्ल्ड कप के पूरे शेड्यूल का ऐलान हो चुका है और कौन सा मैच किस दिन होगा इसकी पूरी लिस्ट सामने आ गई है. भारत की धरती पर क्रिकेट के महाकुंभ यानी ICC 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. 

World Cup 2023 के Schedule का हुआ ऐलान, भारत-PAK के बीच इस दिन खेला जाएगा महामुकाबला

World Cup 2023 Full Schedule: ICC 2023 वनडे वर्ल्ड कप के पूरे शेड्यूल का ऐलान हो चुका है और कौन सा मैच किस दिन होगा इसकी पूरी लिस्ट सामने आ गई है. भारत की धरती पर क्रिकेट के महाकुंभ यानी ICC 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का हुआ ऐलान 

ICC ने 2023 वर्ल्ड कप के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और ये भी साफ हो गया है कि कौन सा मैच किस तारीख को और किस वेन्यू पर खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की टीम अब 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारत की धरती पर आएगी. 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महाजंग देखने को मिलेगी.  

भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला चेन्नई में होगा

2023 वर्ल्ड कप के मैच नागपुर, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु और धर्मशाला में खेले जाएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा, जबकि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले भी ऐसे स्टेडियम में हैं, जहां की धीमी पिचें हैं. टीम इंडिया का इस साल का सबसे बड़ा टारगेट 2023 वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम करना है. भारत ने 12 साल पहले अपने घर में खेले गए 2011 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ऐसे में इस बार उसे 2023 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए जी जान लगा देगी.

भारत और न्यूजीलैंड का सामना 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि टूर्नामेंट का आगाज इसी मैदान पर 5 अक्टूबर को पिछले विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा. पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा. फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा. सभी तीन नॉकआउट मैच दिन रात के होंगे. मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा. वर्ल्ड कप में दस टीमें भाग लेंगी जिनमें से आठ क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिए पहुंचेंगी. पाकिस्तान का सामना आस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को बेंगलुरू में होगा जबकि अगले दिन इंग्लैंड की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से मुंबई में होगी. भारत और न्यूजीलैंड का सामना 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा.

fallback

वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल 

भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर , चेन्नई

भारत बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली

भारत बनाम पाकिस्तान , 15 अक्टूबर, अहमदाबाद

भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे

भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला

भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ

भारत बनाम क्वालीफायर टीम, 2 नवंबर , मुंबई

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता

भारत बनाम क्वालीफायर टीम, 11 नवंबर, बेंगलुरू

Trending news