World Cup सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा पाकिस्तान, इन 4 टीमों की होगी एंट्री; दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow11881789

World Cup सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा पाकिस्तान, इन 4 टीमों की होगी एंट्री; दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

Team India News: वर्ल्ड कप 2023 से 15 दिन पहले ही एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी गई है. एक टीम ऐसी है जो वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचेगी. बता दें कि भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम बताए हैं. 

World Cup सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा पाकिस्तान, इन 4 टीमों की होगी एंट्री; दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से 15 दिन पहले ही एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी गई है. एक टीम ऐसी है जो वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचेगी. बता दें कि भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम बताए हैं. दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के अलावा एक ऐसी टीम का भी नाम बताया है, जो वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो जाएगी.

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा पाकिस्तान

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाएगी. हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में, पाकिस्तान एक औसत टीम है. पाकिस्तान की टीम टी20 फॉर्मेट में अच्छा क्रिकेट खेलती है, लेकिन मेरी चौथी पसंद न्यूजीलैंड की टीम होगी.भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मेरी वर्ल्ड कप 2023 के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें होंगी.' बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी. 

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारी है टीम इंडिया 

ICC वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत को इस साल वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ जीत का भी. भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कुल 7 मैच हुए हैं, जिसमें से सभी सातों मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं. भारत ने पाकिस्तान को 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 सभी सातों वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में बुरी तरह हराया है. आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों (DLS) से मात दी थी.  

वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल 

भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर , चेन्नई

भारत बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली

भारत बनाम पाकिस्तान , 14 अक्टूबर, अहमदाबाद

भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे

भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला

भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ

भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर , मुंबई

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता

भारत बनाम नीदरलैंड्स, 12 नवंबर, बेंगलुरु

Trending news