Captain Changed: IPL सीजन शुरू होने से पहले इस टीम ने बदला कप्तान, अंतिम वक्त में लिया बड़ा फैसला
Advertisement

Captain Changed: IPL सीजन शुरू होने से पहले इस टीम ने बदला कप्तान, अंतिम वक्त में लिया बड़ा फैसला

Captaincy Changed, IPL 2023: दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिससे पहले बेहद बड़ी खबर कप्तानी को लेकर सामने आई.

captain changed ipl 2023 team

IPL Team Captain Changed: विश्व की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) का आगाज शुक्रवार यानी 31 मार्च से होना है. सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले अंतिम वक्त में बड़ी खबर सामने आई.

अहमदाबाद में आमने-सामने होंगे गुजरात और चेन्नई

प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन की शुरुआत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. गुजरात की कप्तानी धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं जबकि चेन्नई टीम की कमान दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के पास है. इस बीच एक अन्य टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया.

इस टीम का अचानक बदला कप्तान

सीजन शुरू होने से पहले अंतिम वक्त में बड़ी खबर सामने आई. पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद टीम का कप्तान बदल दिया गया है. भारत के अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार अब सनराइजर्स हैदराबाद के शुरुआती मुकाबले में टीम का नेतृत्व करेंगे. हैदराबाद टीम के नियमित कप्तान एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद टीम अपना पहला मैच रविवार को अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.

अभी दक्षिण अफ्रीका में हैं मार्कराम

एडेन मार्कराम नीदरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अभी दक्षिण अफ्रीका में हैं. वह तीन अप्रैल को ही भारत पहुंचेंगे. इस साल के आखिर में भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए ये सीरीज बेहद अहम है. दक्षिण अफ्रीका के वनडे मुकाबले 31 मार्च और 2 अप्रैल को खेले जाएंगे.

पहले भी संभाल चुके हैं टीम की कमान

33 साल के भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के 2013 में अस्तित्व में आने के बाद से ही टीम के साथ हैं. उन्होंने 2019 में 6 मुकाबलों में जबकि पिछले सीजन यानी साल 2022 में एक मैच में टीम की कप्तानी संभाली थी.  इस दौरान दो मैचों में टीम को सफलता मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद टीम का सीजन में दूसरा मैच 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला जाएगा. (PTI से इनपुट)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news