Team India: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सेलेक्टर्स ने खोली इन खिलाड़ियों की किस्मत
Advertisement
trendingNow11763393

Team India: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सेलेक्टर्स ने खोली इन खिलाड़ियों की किस्मत

India Tour Of Bangladesh 2023: भारत के बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है और सेलेक्टर्स ने कुछ खिलाड़ियों की किस्मत खोलने का काम भी किया है. भारत ने 9 जुलाई से मीरपुर में शुरू होने वाले बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की.

Team India: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सेलेक्टर्स ने खोली इन खिलाड़ियों की किस्मत

India Tour Of Bangladesh: भारत के बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है और सेलेक्टर्स ने कुछ खिलाड़ियों की किस्मत खोलने का काम भी किया है. भारत ने 9 जुलाई से मीरपुर में शुरू होने वाले बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की, जिसमें दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष को बाहर रखा गया.

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष के अलावा युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को नजरअंदाज किया गया. भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं.

सेलेक्टर्स ने खोली इन खिलाड़ियों की किस्मत

सभी छह मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनसीएस) में खेले जाएंगे. हरमनप्रीत कौर टीम का नेतृत्व करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान है. विकेटकीपर बल्लेबाज घोष को बाहर किया जाना आश्चर्यजनक है। इसके लिए कोई कारण भी नहीं बताया गया है.

भारतीय टी20 टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि.

भारतीय वनडे टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा.

Trending news