DC vs GT: अक्षर पटेल ने सहवाग के 16 साल पुराने रिकार्ड की कर ली बराबरी, चुनिंदा प्लेयर्स की लिस्ट से जुड़ा नाम
Advertisement
trendingNow12220956

DC vs GT: अक्षर पटेल ने सहवाग के 16 साल पुराने रिकार्ड की कर ली बराबरी, चुनिंदा प्लेयर्स की लिस्ट से जुड़ा नाम

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 24 अप्रैल को आईपीएल 2024 का बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस हाइ-स्कोरिंग मैच को आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम कर लिया. इस मैच में दिल्ली के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने इस टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.

DC vs GT: अक्षर पटेल ने सहवाग के 16 साल पुराने रिकार्ड की कर ली बराबरी, चुनिंदा प्लेयर्स की लिस्ट से जुड़ा नाम

Axar Patel, DC vs GT IPL 2024: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 24 अप्रैल को आईपीएल 2024 का बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ. सीजन के इस 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में 4 रन से जीत दर्ज कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत की नाबाद कप्तानी पारी खेलते हुए 43 गेंदों मोइन 88 रन बनाए और ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बल्ले से 43 गेंदों में 66 रन निकले, जिसके डीएम पर निर्धारित 20 ओवर मोइन 224 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया. जवाब में डेविड मिलर (55 रन) और साई सुदर्शन (65 रन) की घातक बल्लेबाजी से गुजरात के बल्लेबाज रन चेज को आखिरी ओवर तक ले गए, लेकिन पूरे ओवर खेलकर 220 रन ही बना सके. अक्षर पटेल ने इस मैच में पूर्व भारतीय और दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

इस रिकॉर्ड की बराबरी

अक्षर पटेल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी लिया और मैच में 3 कैच भी लपके. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक आईपीएल मैच में 50+ रन, 1 कैच और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए. दिल्ली के लिए सबसे पहले यह कमाल वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में किया था. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक मैच में 71 रन बनाए थे और 1 कैच, 1 विकेट भी अपने नाम किया था.

दिल्ली के लिए ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी

अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऐसा करना वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. अगर भारतीयों में देखें तो सहवाग के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. जेपी डुमिनी और पॉल कॉलिंगवुड एक आईपीएल मैच में 50+ रन, विकेट और 1 कैच नाम करने का कमाल कर चुके हैं. डुमिनी ने 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऐसा किया था, जबकि कॉलिंगवुड ने 2010 आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ यह कमाल किया था.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक IPL मैच में 50+ रन, विकेट और एक कैच लेने वाले खिलाड़ी

(66 रन, 1 विकेट और 3 कैच) - अक्षर पटेल vs गुजरात टाइटंस, 2024 (इसी मैच में)
(54 रन, 4 विकेट और 2 कैच) - जेपी डुमिनी vs सनराइजर्स हैदराबाद, 2015
(53 रन, 1 विकेट और 1 कैच) - पॉल कॉलिंगवुड vs कोलकाता नाइटराइडर्स, 2010
(71 रन, 1 विकेट और 1 कैच) - वीरेंद्र सहवाग vs चेन्नई सुपर किंग्स, 2008

Trending news