Asia Cup 2023 से बाहर हुआ अफगानिस्तान, रोमांचक मैच में श्रीलंका ने जीत के साथ सुपर-4 में बनाई जगह
Advertisement

Asia Cup 2023 से बाहर हुआ अफगानिस्तान, रोमांचक मैच में श्रीलंका ने जीत के साथ सुपर-4 में बनाई जगह

Asia cup 2023 News: एशिया कप 2023 में मंगलवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप-B मैच में एक बेहद रोमांचक टक्कर देखने को मिली है. श्रीलंका की टीम ने लाहौर के मैदान पर अफगानिस्तान को 2 रन से हराते हुए एशिया कप 2023 के सुपर-4 दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अफगानिस्तान की टीम को एशिया कप 2023 के सुपर-4 दौर के लिए क्वालीफाई करने के लिए 292 रनों का लक्ष्य 37.1 ओवर में हासिल करना था. 

Asia Cup 2023 से बाहर हुआ अफगानिस्तान, रोमांचक मैच में श्रीलंका ने जीत के साथ सुपर-4 में बनाई जगह

Asia cup 2023: एशिया कप 2023 में मंगलवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप-B मैच में एक बेहद रोमांचक टक्कर देखने को मिली है. श्रीलंका की टीम ने लाहौर के मैदान पर अफगानिस्तान को 2 रन से हराते हुए एशिया कप 2023 के सुपर-4 दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अफगानिस्तान की टीम को एशिया कप 2023 के सुपर-4 दौर के लिए क्वालीफाई करने के लिए 292 रनों का लक्ष्य 37.1 ओवर में हासिल करना था. श्रीलंका की टीम ने अफगानिस्तान को 37.4 ओवर में ही 289 रनों पर ऑलआउट कर दिया और एशिया कप 2023 के सुपर-4 दौर के लिए 4 अंकों के साथ क्वालीफाई कर लिया. इस हार के साथ ही अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है. श्रीलंका के अलावा ग्रुप-B से 2 अंक लेकर बांग्लादेश (+0.373 रन रेट) की टीम भी सुपर-4 दौर में पहुंच चुकी है.

श्रीलंका के लिए रजीता ने 4 विकेट झटके

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 92 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 291 रन बनाए. अफगानिस्तान को ग्रुप B में सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने के लिए यह लक्ष्य 37.1 ओवर में पूरा करना था, लेकिन अफगानिस्तान मोहम्मद नबी की 6 चौके और 5 छक्के जड़ित 65 रनों की तू्फानी पारी और खिलाड़ियों के अंत तक पूरा जोर लगाने के बावजूद 37.4 ओवर में 289 रन बनाकर बाहर हो गया. अफगानिस्तान ने 37 ओवर में नौ विकेट पर 289 रन बना लिए थे और वह लक्ष्य से तीन रन से दूर थी, लेकिन 38वें ओवर में अफगानिस्तान ने धनंजय डि सिल्वा की पहली गेंद पर विकेट नौवां गंवा दिया. दो गेंद बाद अंतिम विकेट गिरने से उसकी पारी खत्म हुई. राशिद खान 27 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका के लिए कासुन रजीता ने 79 रन देकर चार विकेट झटके जबकि दुनिथ वेलालागे और डिसिल्वा ने दो-दो विकेट हासिल किए.

श्रीलंका ने बनाए थे 291 रन 

श्रीलंका ने इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 92 रनों की पारी की बदौलत मंगलवार को एशिया कप 2023 के ग्रुप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट पर 291 रन बनाए थे. श्रीलंका ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 92 रन की पारी की बदौलत मंगलवार को एशिया कप 2023 के ग्रुप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ आठ विकेट पर 291 रन बनाए. अफगानिस्तान की टीम को एशिया कप 2023 के सुपर-4 दौर के लिए क्वालीफाई करने के लिए 292 रनों का लक्ष्य 37.1 ओवर में हासिल करना था. वहीं, श्रीलंका को सुपर फोर में पहुंचने के  लिए केवल जीत की ही जरूरत थी. श्रीलंका को इस मैच में सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (41 रन) और दिमुथ करूणारत्ने (32 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई, पर दोनों मध्यम गति के गेंदबाज गुलबदिन नायब (60 रन देकर चार विकेट) का शिकार हो गए.

नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मेंडिस

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मेंडिस ने फिर छह चौके और तीन छक्के जड़ित पारी खेलकर श्रीलंका को 300 रन से बड़ा स्कोर बनाने की ओर अग्रसर किया. मेंडिस ने 84 गेंद की पारी के दौरान राशिद खान (63 रन देकर दो विकेट) की गेंदों के खिलाफ सहजता से बल्लेबाजी की और उनकी गुगली पर भी आसानी से रन जुटाए. 26वें ओवर में उन्होंने राशिद पर लेग साइड में लगातार तीन चौके जड़ दिए. राशिद के बाद के स्पैल में भी मेंडिंस ने इस लेग स्पिनर की गुगली पर एक छक्का जड़ा.

मेंडिंस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए

वह शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. राशिद खान ने गेंद लेकर सीधे नॉन स्ट्राइकर छोर के स्टंप गिराकर उन्हें रन आउट किया. मेंडिस ने चरिथ असालंका (36 रन) के साथ 102 रन की भागीदारी निभाई जिससे लग रहा था कि श्रीलंका 300 रन से ज्यादा का स्कोर बना लेगी, लेकिन अफगानिस्तान के स्पिनरों ने धनंजय डिसिल्वा और कप्तान दासुन शनाका को छह गेंद के अंदर आउट कर रन गति धीमी कर दी. अंत में महीश तीक्ष्णा (28 रन) और दुनिथ वेलालागे (नाबाद 33 रन) के बीच आठवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी से श्रीलंकाई टीम 300 रन के करीब पहुंची.

Trending news