Asia Cup 2022: एशिया कप शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन पूरे एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
Trending Photos
Asia Cup 2022: एशिया कप शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन पूरे एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 28 अगस्त को होगा.
एशिया कप से बाहर हुआ टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन
पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण पूरे एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. शाहीन शाह अफरीदी वही तेज गेंदबाज है, जिसने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आउट कर भारत को शिकस्त देने में अहम भूमिका निभाई थी.
इस वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर
दरअसल, शाहीन शाह अफरीदी को पिछले महीने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते वक्त घुटने में चोट लगी थी. शाहीन शाह अफरीदी उस चोट से अभी तक नहीं उबर पाए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुताबिक शाहीन शाह अफरीदी को 6 सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है. शाहीन अफरीदी अब सीधे अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलते नजर आ सकते हैं.
एशिया कप 2022 के लिए पूरी पाकिस्तान टीम
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, शादाब खान, हैदर अली, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, हैरिस रऊफ, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर