IND vs AUS: वनडे सीरीज से पहले इस खिलाड़ी को लगा बड़ा झटका! टीम में जगह मिलना मुश्किल
Advertisement
trendingNow11608702

IND vs AUS: वनडे सीरीज से पहले इस खिलाड़ी को लगा बड़ा झटका! टीम में जगह मिलना मुश्किल

IND vs AUS, ODI Series: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल कर ली. सोमवार को खत्म हुआ आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ पर छूटा. हालांकि, टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.

IND vs AUS: वनडे सीरीज से पहले इस खिलाड़ी को लगा बड़ा झटका! टीम में जगह मिलना मुश्किल

BCCI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसका पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा. इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है. इस लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद ही अहम है. सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक टेंशन बढ़ गई है. चौथे टेस्ट में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण बीच मैच से बाहर कर दिए गए थे. हालांकि, वनडे सीरीज के लिए अय्यर फिट हैं या नहीं इसपर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इसी बीच भारतीय टीम से बाहर रहे एक खिलाड़ी को टीम में जगह मिल पाना मुश्किल नजर आ रहा है. 

इस खिलाड़ी की बढ़ीं मुश्किलें 

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद टीम में संजू सैमसन को जगह देने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब उनकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई चयन समिति चोटिल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए किसी कोई भी रिप्लेसमेंट नहीं करेगी. मुकाबले से पहले टीम के सभी खिलाड़ी मंगलवार को मुंबई में मिलेंगे. पहला वनडे 17 मार्च को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेला जाएगा. हालांकि, रोहित शर्मा दूसरे और तीसरे वनडे मैच में कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे. 

संजू के वनडे क्रिकेट में आंकड़े 

भारत की तरफ से संजू सैमसन को 11 वनडे मुकाबले खेलने का मौका मिला है जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 330 रन बनाए हैं. उनके नाम 2 अर्धशतक भी हैं. हालांकि, उनके नाम अभी तक कोई शतक नहीं है. सैमसन ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 में खेला था जिसमें उन्होंने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए थे. 

पहले भी हुए थे अय्यर चोटिल 

बता दें कि इससे पहले भी श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. हालांकि, अभी उनके वनडे सीरीज में खेलने को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल रहे अय्यर भारतीय पारी के दौरान बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए थे. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट 

पहले मैच में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news