Arshdeep Singh India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम आज राजकोट में उतरेगी. टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे और उसकी नजर 3-0 से अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी.
Trending Photos
Arshdeep Singh India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम आज राजकोट में उतरेगी. टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे और उसकी नजर 3-0 से अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी. सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुआई अर्शदीप सिंह कर रहे हैं. वह इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अब राजकोट में आज उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा.
अर्शदीप लगाएंगे 'शतक'
अर्शदीप ने इस सीरीज के 2 मैचों में 3 विकेट लिए हैं. तीसरे टी20 मैच में यदि पंजाब के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कम से कम दो विकेट ले लिए तो नया रिकॉर्ड बन जाएगा. अर्शदीप टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे जल्दी 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. वह पाकिस्तान के हारिस राऊफ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
स्पेशल लिस्ट में दर्ज होगा नाम
हारिस ने अब तक 79 मैचों में 110 विकेट लिए हैं. उन्होंने 71 मैचों में ही 100 विकेट पूरे कर लिए थे. अर्शदीप ने अब तक 62 मैचों में 98 विकेट लिए हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं. ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो टी20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज (स्पिनर और तेज गेंदबाज मिलाकर) का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के प्रमुख स्पिनर और टी20 कप्तान राशिद खान के नाम है.
ये भी पढ़ें: द्रविड़ से बुमराह तक...टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन चुके हैं भारत के ये दिग्गज, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम
हसरंगा की बराबरी का मौका
26 वर्षीय स्पिनर राशिद ने अपने 53वें मैच में ही 100 विकेटों का आंकड़ा पार कर लिया था. राशिद के बाद नेपाल के संदीप लामिछाने हैं, जिन्होंने अपने 54वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. अगर अर्शदीप मंगलवार को दो विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने 63वें मैच में 100वां विकेट लिया था.
अर्शदीप रचेंगे इतिहास
मंगलवार को दो विकेट लेकर अर्शदीप टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन जाएंगे. सीरीज के तीसरे मैच के दौरान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास भी टी20 में भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा. 100 से अधिक टी20 खेलने वाले तीन भारतीय क्रिकेटरों में से एक हार्दिक के नाम 92 विकेट दर्ज हैं. उन्हें युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ने के लिए पांच और विकेटों की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को क्या हुआ? राजकोट में खेलेंगे या बैठेंगे बाहर, प्लेइंग-11 में होगी विस्फोटक ऑलराउंडर की वापसी!
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज
अर्शदीप सिंह- 62 मैच- 98 विकेट
युजवेंद्र चहल- 80 मैच- 96 विकेट
हार्दिक पांड्या- 111 मैच- 92 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 87 मैच- 90 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 70 मैच- 89 विकेट.