अख्तर का तिहरा..बाबर का डबल हंड्रेड, पारी और 851 रन से जीत...इतिहास का सबसे एकतरफा मैच, दो 'Khans' की बोली तूती
Advertisement
trendingNow12542981

अख्तर का तिहरा..बाबर का डबल हंड्रेड, पारी और 851 रन से जीत...इतिहास का सबसे एकतरफा मैच, दो 'Khans' की बोली तूती

क्रिकेट के मैदान पर कई ऐतिहासिक मैच देखने को मिले हैं, लेकिन आज ही के दिन लाहौर में एक ऐसा मुकाबला हुआ था, जिसे इतिहास का सबसे बड़ा एकतरफा मुकाबला कहा जाए तो गलत नहीं होगा. शतक पर शतक और दो Khans ने मिलकर विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा दीं.

अख्तर का तिहरा..बाबर का डबल हंड्रेड, पारी और 851 रन से जीत...इतिहास का सबसे एकतरफा मैच, दो 'Khans' की बोली तूती

Pakistan Railways vs Dera Ismail Khan, Ayub Trophy 1964: पारी और 851 रन से जीत... क्रिकेट के मैदान पर कई ऐतिहासिक मैच देखने को मिले हैं, लेकिन आज ही के दिन लाहौर में एक ऐसा मुकाबला हुआ था, जिसे इतिहास का सबसे बड़ा एकतरफा मुकाबला कहा जाए तो गलत नहीं होगा. यह एक फर्स्ट क्लास मैच था. शतक पर शतक और दो Khans की खतरनाक बॉलिंग ने मिलकर विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा दीं. मुकाबला पाकिस्तान में 1964 में आयोजित हुई अयूब ट्रॉफी में खेला गया. आइए विस्तार से इस दिलचस्प मुकाबले के बारे में आपको बताते हैं...

पारी और 851 रन से मिली जीत

1964 में आयोजित हुई अयूब ट्रॉफी में पाकिस्तान रेलवे और डेरा इस्माइल खान की टीमों के बीच मुकाबला हुआ. पाकिस्तान के लाहौर में हुआ यह मैच पाकिस्तान रेलवे ने पारी और 851 रन से जीता. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए रेलवे की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 910 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर पारी घोषित की, जिसके जवाब में डेरा इस्माइल खान की टीम दोनों पारियों में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पहली पारी में टीम 32 और दूसरी पारी में सिर्फ 27 रन पर ही ढेर हो गई.

रेलवे के बल्लेबाजों ने लगाई शतकों की झड़ी

पाकिस्तान रेलवे के बल्लेबाजों ने शतकों की झड़ी लगाते हुए इस्माइल खान के बॉलर्स की बखिया उधेड़ी. ओपनर इजाज हुसैन इसकी शुरुआत की और 124 रन की शतकीय पारी खेली. तीन नंबर पर बैटिंग के लिए आए जावेद बाबर ने तो दोहरा शतक जड़ दिया. बाबर के बल्ले से 200 रन निकले. बाबर से भी आगे निकले परवेज अख्तर, जिन्होंने न शतक, न दोहरा शतक, बल्कि तिहरा शतक ठोक दिया और नाबाद रहे. परवेज अख्तर ने 35 चौकों के साथ नाबाद रहते हुए 337 रन बनाए. इतना ही नहीं, आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मोहम्मद शरीफ ने भी नाबाद शतक जमा दिया. उन्होंने 106 रन की पारी खेली.

दो Khans की बोली तूती

कमाल की बैटिंग के बाद रेलवे टीम के गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया. अफाक खान ने पहली पारी में, जबकि अहाद खान ने दूसरी पारी में अपनी आग उगलती गेंदों से इस्माइल खान टीम को ढेर कर दिया. अफाक ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से पहली पारी में सात बल्लेबाजों का शिकार किया, जिसके चलते विपक्षी टीम सिर्फ 32 रन पर ही ढेर हो गई. वहीं, अहाद की लेग ब्रेक गूगली का दूसरी पारी में जादू चला. अहाद के 9 विकेट के घातक स्पेल से इस पारी में इस्माइल टीम 27 रन पर ही सिमट गई.

Trending news