39 साल के खिलाड़ी ने अचानक तोड़ा दम, सदमे में क्रिकेट जगत, वजह जान होंगे हैरान
Advertisement
trendingNow12572228

39 साल के खिलाड़ी ने अचानक तोड़ा दम, सदमे में क्रिकेट जगत, वजह जान होंगे हैरान

Crickter Dead in Bengal: एक दुखद खबर ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. एक 39 साल के क्रिकेटर ने अचानक दम तोड़ दिया है. बंगाल के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सुवोजित बनर्जी का सोमवार को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया.

39 साल के खिलाड़ी ने अचानक तोड़ा दम, सदमे में क्रिकेट जगत, वजह जान होंगे हैरान

Crickter Dead in Bengal: एक दुखद खबर ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. एक 39 साल के क्रिकेटर ने अचानक दम तोड़ दिया है. बंगाल के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सुवोजित बनर्जी का सोमवार को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. इससे पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. बंगाल के पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. सुवोजित ने विजय हजारे ट्रफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया.

रणजी ट्रॉफी में खेलने का अनुभव

सुवोजित  ने 2014 में ओडिशा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए डेब्यू किया और तीन रणजी ट्रॉफी खेलों में भी हिस्सा लिया. परिवार के लोगों के अनुसार, बनर्जी सुबह नाश्ते के बाद सोलापुर में अपने घर में झपकी ले रहे थे. कुछ घंटों बाद जब 39 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने माता-पिता के फोन का जवाब नहीं दिया. इसके बाद डॉक्टर्स को बुलाया गया. उन्होंने सुवोजित को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: मेलबर्न में डेब्यू करेगा ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी...कोच ने किया कन्फर्म, 24 दिन पहले ठोका था शतक

लक्ष्मी रतन शुक्ला ने क्या कहा?

सुवोजित अभी भी स्थानीय क्रिकेट खेल रहे थे. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा, ''वह एक टीममेट और आकर्षक लड़का था. घरेलू क्रिकेट में उसके प्रदर्शन ने उस समय सभी का ध्यान खींचा और बंगाल टीम में उसका चयन उम्मीद के मुताबिक था.'' 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर, मुंबई इंडियंस ने नहीं दिया भाव...अब धमाल मचा रहा विस्फोटक ओपनर, 64 बॉल पर ठोका शतक

दाएं हाथ के बल्लेबाज थे सुवोजित

दाएं हाथ के बल्लेबाज और पार्टटाइम ऑफ स्पिनर रहे सुवोजित ने 2008-09 से 2016-17 तक घरेलू क्रिकेट में ईस्ट बंगाल के लिए खेला. उन्होंने दो बार टीम का नेतृत्व किया. उनके निधन ने बंगाल क्रिकेट के साथ-साथ सबको हैरानी में डाल दिया है.

Trending news