समय के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी की मार्केट में काफी तेजी देखने को मिल रही है. स्मार्ट वॉच का क्रेज भी तेजी से बढ़ा है. अब स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, न्यूज़, म्यूजिक, स्लीप मॉनिटर, मेल नोटिफिकेशन जैसे काफी एडवांस लेवल के फीचर देखने को मिल रहे हैं.
समय के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी की मार्केट में काफी तेजी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में स्मार्ट वॉच का क्रेज भी बढ़ रहा है. स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, न्यूज़, म्यूजिक, स्लीप मॉनिटर, मेल नोटिफिकेशन जैसे काफी एडवांस लेवल के फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा ये Digital Smart Watch वॉटरप्रूफ फीचर के साथ आती हैं.
लेकिन इस बाजार में इतने सारे स्मार्टवॉच के बीच आप कैसे पता लगा पाएंगे कि सबसे बेहतरीन स्मार्टवॉच कौन सा है? रिसर्च और जानकारों से बात करने के बाद हमने 10,000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप स्मार्ट वॉच की लिस्ट तैयार की है. हमने प्रोसेसर, बैटरी लाइफ, स्टोरेज, मैटीरियल क्वालिटी, नींद-ट्रैकिंग कैपेबिलिटी, वेलनेस फीचर्स और वर्कआउट मेट्रिक्स समेत दूसरे स्टैंडर्ड्स की परख की.
पेश है Noise Pulse 2 Max, स्मार्टवॉच जो सुविधा और स्टाइल को नए अंदाज में है. इसका 1.85 इंच का डिस्प्ले है, जो धूप में भी क्रिस्टल-क्लियर दिखाई देता है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आसानी से कनेक्ट कर आनंद ले सकते हैं, जिससे आप कॉल प्रबंधित कर सकते हैं और अपनी कलाई से सीधे अपने मनपसंद लोगों से जुड़ सकते हैं.
Noise Health Suite के साथ अपनी फिटनेस का भी पता लगा सकते हैं, जो 100 स्पोर्ट्स मोड और कई तरह की वेलनेस सुविधाएं प्रदान करता है. 150 से अधिक ऑप्शन दिए गए हैं और अपने इस बिजी लाइफ में भई 10 दिन की बैटरी का लाभ ले सकते हैं. यह डिवाइस कई कलर्स में दिए गए हैं, इसकी कीमत सिर्फ 1,299 रुपये है.
फायर-बोल्ट विजनरी (Fire-Boltt Visionary)
अब, फायर-बोल्ट विजनरी एक ऐसा स्मार्टवॉच है जो हमारे लाइफस्टाइल को टेक्नोलॉजी से जोड़ता है. इसमें प्रीमियम 368*448 पिक्सल रिजॉल्यूशन और ऑलवेज ऑन फीचर के साथ 1.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले है, जिसकी 700 नीट्स पीक ब्राइटनेस सीधी धूप में स्पष्ट दिखाई देता है. ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन और बिना कॉलिग के साथ 5 दिन तक की बैटरी लाइफ है.
फायर बोल्ट विजनरी कई वॉच फेस के साथ आता है और इसमें IP68 रेटिंग भी है जो वियरेबल को वाटर रेसिस्टेंट बनाती है. यह स्मार्टवॉच स्लीप, वॉक, वगैरी को भी ट्रैक करता है. यह स्मार्टवॉच डेली यूज के लिए सबसे अच्छा साथी हो सकता है. इसकी कीमत सिर्फ 2,499 रुपये है.
फास्टट्रैक लिमिटलेस ग्लाइड एडवांस्ड (Fastrack Limited Glide Adavanced)
फास्टट्रैक लिमिटलेस ग्लाइड एडवांस- अगर आप इस स्मार्ट वॉच को डेली यूज करते है तो यह आपको दूसरो से अगल बनाती है. यह कंपनी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को पसंद आने वाली घड़ी बनाती है. यह स्मार्टवॉच 1.78 इंच के Ultra HD ब्राइट पिक्सल रेजोल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आती है.
इस घड़ी में मल्टी स्पोर्ट्स ट्रैक, एक्टिविटी ट्रेकर, कैमरा, फोन कॉल, हार्ट रेट मॉनिटर, सिंगल सिंक ब्लूटूथ कॉलिंग, फेवरेट कॉन्टेक्ट स्टोरेज, क्विक रिप्लाई, एडवांस्ड 100+ स्पोर्ट्स मोड्स विद AI कोच और मल्टी स्पोर्ट्स रिकॉग्निशन, AI वॉइस असिस्टेंट, कैलकुलेटर, कैलेंडर, इन-बिल्ट गेम्स जैसे कई फीचर्स दिए गए है. इस स्मार्टवॉच की कीमत सिर्फ 1,499 रुपये है.
टाइटन क्रेस्ट प्रीमियम स्मार्ट वॉच (Titan Crest Premium Smartwatch)
टाइटन क्रेस्ट प्रीमियम स्मार्ट वॉच- इसकी बैटरी काफी लंबे समय तक चलती है. इस टस टाइटन स्मार्टवॉच में ऑलवेज- ऑन डिस्प्ले के साथ 1.43 इंच का मिल रहा है, जो इसके लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाने का काम करती है.
इसके साथ इस स्मार्टवॉच में आपको 466x466 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलती है. फंक्शनल क्राउन, सिंगल सिंक ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं. इस टाइटन स्मार्टवॉच को आप अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप में आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. इस वॉच की कीमत सिर्फ 5,994 रुपये है.
फायर-बोल्ट फीनिक्स (Fire-Boltt Phoenix)
फायर-बोल्ट फीनिक्स- यह स्मार्टवॉच आपको काफी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाती है. यह काफी तेज धूप में भी स्पष्ट दिखाई देता है. इसकी बैटरी बिना ब्लूटूथ कॉलिंग 7 दिनों और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 4 दिनों तक चलती है. इस घड़ी में सोशल मीडिया चैनलों के नोटिफिकेशन, कॉल नोटिफिकेशन, SpO2, हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स भी हैं. इसकी कीमत 1,749 रुपये है.
टएक्सपी वेगा नियो (beat XP Vega Neo)
बीटएक्सपी वेगा नियो- यह स्मार्टवॉच आपके समय को आगे बढ़ती है. इसमें 1.43 इंच का गोलाकार एमोलेड डिस्प्ले है. इस वॉच 500 निट्स तक की ब्राइटनेस भी प्रदान करता है जो धूप में भी घड़ी देखने में कोई समस्या नहीं होती है. इसका 466X466 पिक्सल का HD रिजॉल्यूशन और फास्ट 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है. इस घड़ी के बैटरी के बारे में बात करे तो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. इसकी कीमत सिर्फ 999 रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह एक स्पॉन्सर्ड आर्टिकल है. यह आर्टिकल पेड पब्लिकेशन है और इसमें IDPL की कोई पत्रकारिता/संपादकीय संबंधी कोई भागीदारी नहीं है. इसे लेकर IDPL किसी भी तरह की जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.