खुद को देना चाहते हैं फॉर्मल लुक, तो चैक करें ये बेहतरीन ऑप्शन

ऑफिस और मीटिंग्स के लिए फार्मल लुक होना बहुत जरूरी है. इसके लिए इन फॉर्मल शूज़ को ट्राई कर सकते हैं. हर एक फॉर्मल आउटफिट के लिए कई तरह की वैराइटी अवेलेबल हैं. आप इन फॉर्मल शूज़ को किसी भी ओकेजन में आराम से पहन सकते हैं.

खुद को देना चाहते हैं फॉर्मल लुक, तो चैक करें ये बेहतरीन ऑप्शन

आपके पूरे ड्रेसिंग सेंस में जूतों का बहुत बड़ा रोल होता है. अगर शूज़ कपड़ों के साथ सही बैठ रहे हैं, साथ ही पैरों में काफी कम्फर्टेबल भी महसूस हो रहा, तो आपका कॉफिडेंस बढ़ जाता है. अगर आप ओकेजन्स के हिसाब से शूज चेंज करते हैं तो यहां पर आपका काम काफी आसान हो जाएगा. यहां पर ऑफिस जाने से लेकर पार्टीज़ तक के कई सारे वैराइटी के शूज़ अवेलेबल है. ये शूज़ डिजाइन्स आपके हर ओकेजन के लुक को कंप्लीट करते हैं.

1. Hush Puppies Mens Aaron Derby E23 Sneaker

ये शूज फार्मल आउटफिट के लिए काफी सही च्वाइस होगी. ये काफी कम्फर्टेबल और ब्रेथेबल है. ये आपके किसी भी फॉर्मल लुक को कंप्लीट करेगा.

2. FAUSTO Men’s Formal Lace Up Oxford Shoes

ये ऑक्सफ़ोर्ड शूज़ हैं. इसको आप किसी भी मीटिंग या पार्टी दोनों जगहों पर आराम से पहन कर जा सकते हैं. ये आजकल के ट्रेंडिंग शूज़ की कैटेगरी में आते हैं. ये काफी लाइटवेट और स्टाइलिश हैं.