शुरू हो गया नया साल, जानें कब पड़ेगा कौन सा त्‍योहार, देखें 2024 फेस्टिवल लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow12038250

शुरू हो गया नया साल, जानें कब पड़ेगा कौन सा त्‍योहार, देखें 2024 फेस्टिवल लिस्‍ट

2024 Festival Calendar in Hindi: पूरी दुनिया नए साल 2024 का स्‍वागत कर रही है. साथ ही यह जानने को उत्‍सुक है कि उनके लिए नया साल क्‍या लेकर आ रहा है. आइए जानते हैं वर्ष 2024 में बड़े पर्व कब-कब मनाए जाएंगे.

शुरू हो गया नया साल, जानें कब पड़ेगा कौन सा त्‍योहार, देखें 2024 फेस्टिवल लिस्‍ट

Vrat Tyohar List 2024: साल 2023 खत्‍म हो गया है और 2024 शुरू हो चुका है. पूरी दुनिया जश्‍न के माहौल में है और नए साल का स्‍वागत कर रही है. नया साल शुरू होने के साथ-साथ एक बार फिर व्रत-त्‍योहारों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. हिंदू धर्म की बात करें तो लगभग हर महीने महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ते हैं. आइए जानते हैं कि साल 2024 में शिवरात्रि, होली, दिवाली, रक्षाबंधन, करवा चौथ जैसे महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार कब मनाए जाएंगे.   

साल 2024 व्रत-त्‍योहार कैलेंडर 

हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास से होती है. इसी महीने में 9 दिन की नवरात्रि भी होती हैं, जिसे चैत्र नवरात्रि कहते हैं. इसके बाद हिंदू नववर्ष के त्‍योहारों का दौर शुरू हो जाता है. वहीं अंग्रेजी नववर्ष 2024 शुरू हो गया है. इस साल में महत्‍वपूर्ण हिंदू त्‍योहार कब पड़ेंगे. आइए देखते हैं 2024 का फेस्टिवल कैलेंडर. साथ ही जानते हैं कि होली, दशहरा, दिवाली, रक्षाबंधन समेत सभी व्रत-त्‍योहार साल 2024 में किन तारीखों को पड़ रहे हैं. 

मकर सक्रांति- 15 जनवरी 2024 
मकर सक्रांति 15 जनवरी 2024 को पड़ेगी. इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करता है, जिसे मकर संक्रांति कहते हैं. देश के कई राज्‍यों में मकर संक्रांति बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदी में स्नान करने, सूर्य देव को अर्घ्‍य देने और दान करने का बड़ा महत्‍व है. साथ ही इस दिन खिचड़ी और तिल-गुड़ से बनी मिठाई खाई जाती है. 

महाशिवरात्रि- 8 मार्च 2024 
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख पर्व में से एक है. महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस साल देश भर के शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अभिषेक किए जाते हैं, साथ ही शिव भक्‍त व्रत रखते हैं. 

होली- 24 मार्च 2024 
रंगों का त्योहार होली फाल्‍गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन पकवान खाने, एक-दूसरे को रंग लगाकर जश्‍न मनाया जाता है. साल 2024 में होली 24 मार्च को मनाई जाएगी. 

चैत्र नवरात्रि- 9 अप्रैल 2024 
चैत्र नवरात्रि चैत्र मास की प्रतिपदा से प्रारंभ होकर नवमी तिथि तक चलती हैं. इसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. साल 2024 में चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 17 अप्रैल 2024 तक रहेंगी. 

रक्षा बंधन- 19 अगस्त 2024
सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का पर्व मनाते हैं. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की दुआ करती हैं. 

जन्माष्टमी- 26 अगस्त 2024 
भाद्रपद मास के शुक्‍ल पक्ष की अष्‍टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्‍सव मनाया जाता है, इसे जन्माष्टमी कहते हैं. इसी दिन भगवान कृष्‍ण ने अपने मामा कंश के कारागार में जन्‍म लिया था. 

शारदीय नवरात्रि - 3 अक्‍टूबर 2024 
अश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होती हैं और नवमी तिथि को समाप्‍त होती हैं. ये उत्‍सव की नवरात्रि होती हैं. इसमें मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्‍थापित करके उनकी पूजा-अर्चना, व्रत किए जाते हैं. गरबा रास होता है. साल 2024 में शारदीय नवरात्रि 3 अक्‍टूबर 2024 से 11 अक्‍टूबर 2024 तक रहेंगी. 

दशहरा- 12 अक्टूबर 2024 
अश्विन मास के शुक्‍ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा या विजयदशमी पर्व मनाते हैं. इसी दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन होता है. साथ ही बुराइ पर अच्‍छाई की जीत का पर्व विजयादशमी मनाते हैं. लंकापति रावण का दहन किया जाता है. 

दिवाली- 31 अक्टूबर 2024 
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्‍या को दिवाली मनाई जाती है. वैसे यह 5 दिवसीय पर्व धनतेरस से ही शुरू हो जाता है और भाईदूज तक चलता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news