neev khudai ke vastu tips: मकान बनवाने से पहले अगर वास्तु का ध्यान रखें तो लाभ हो सकता है. नींव की खुदाई के दौरान विधि पूर्वक पूजा के साथ ही कुछ उपाय किए जा सकते हैं. आइए इस बारे में जानें.
Trending Photos
Home Construction Vastu Tips: घर बनाना हर किसी का सपना होता है लेकिन उससे पहले नींव की खुदाई की जाती है जिसके लिए वास्तु के अनुसार कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं ताकि उस नींव पर बन रहा घर सुरक्षित रहे. धातु का एक सर्प व कलश का इस दौरान विशेष महत्व बताया गया है. आइए नींव रखने से जुड़ी कुछ ऐसी वास्तु संबंधी जानकारी हासिल करें तो घर को सालों साल के लिए सुरक्षित रखने में मदद कर सकती हैं.
भवन का भार और उसकी सुरक्षा
पुराणों में बताए गए सात पाताल अतल, वितल, सतल, तलातल, महातल, रसातल, पाताल है जिनमें से पाताल को नागलोक कहा गया है जहां पर नागराज वासुकि और उनके बड़े भाई शेषनाग रहते हैं. हजार फणों वाले शेषनाग के प्रतीक के रूप में उन्हीं की आकृति को नींव पूजन के समय कलश के साथ रखा जाता है, इस भावना के साथ कि जिस तरह शेषनाग अपने फण पर पूरी पृथ्वी का भार उठाए हुए हैं उसी तरह मेरे इस भवन का भार उठाते हुए इसकी रक्षा करेंगे.
चांदी का नाग
नींव में चांदी के नाग बनाकर दबाया जाता है और विष्णुरूपी कलश दबाया जाता है जोकि क्षीरसागर का भी प्रतीक माना गया है. कलश में जल और दूध मिला होता है और चांदी का सिक्का भी होता है. ये सिक्के मां लक्ष्मीजी का प्रतीक माने जाते हैं. तीनों का विधि पूर्वक पूजन करने के बाद नींव को भरने से पहले दबा दिया जाता है. इन वस्तुओं को दबाने के पीछे भावना होती है कि जैसे कृष्ण जी की रक्षा शेषनाग ने की उसी तरह बनने वाले घर की रक्षा भी नाग देवता करेंगे.
नींव में क्या क्या रखें
नींव की खुदाई के बाद नींव के अंदर जो विशेष उपकरणों को पूजा करके रखा जाता है वो पूरी तरह से धार्मिक भावनाओं के साथ ही रखा जाता है. नींव में जो कलश स्थापना की जाती है उसमें क्या क्या होता है आइए जानें-
चांदी के सांप का जोड़ा, लोहे की चार कील
हल्दी की पांच गांठें, तुलसी की पत्तियां
पान के पत्ते, मिट्टी के दीपक
छोटे आकार के 5 औजार, फल
नारियल, गुड, चौकोर पत्थर
शहद, जनेऊ
पंचरत्न, पंचधातु
शुभ मुहूर्त
सूर्योदय से पहले व सूर्यास्त के बाद नीव खुदाई काम नहीं शुरू करना चाहिए. इसके अलावा नींव खुदाई का कोई भी समय सही बताया गया है. नींव की पूजा अगर विधि पूर्वक करें तो घर में सुख, शांति व समृद्धि का प्रवेश होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)