Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में नहीं पड़ेगा भटकना, चैटबॉट ‘कुम्भ सहायक’ करेगा लोगों की मदद
Advertisement
trendingNow12512381

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में नहीं पड़ेगा भटकना, चैटबॉट ‘कुम्भ सहायक’ करेगा लोगों की मदद

Prayagraj Mahakumbh 2025 News: प्रयागराज में होने जा रहा महाकुंभ इस बार कई मायनों में खास होने जा रहा है. इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चैटपॉट का भी इस्तेमाल होगा.

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में नहीं पड़ेगा भटकना, चैटबॉट ‘कुम्भ सहायक’ करेगा लोगों की मदद

Use of chatbot in Prayagraj Mahakumbh 2025: अगले कुछ दिनों में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला यानी महाकुंभ यूपी के प्रयागराज में शुरू होने जा रहे हैं. पिछली बार हुए महाकुंभ में करीब 25 करोड़ लोग पहुंचे थे. इस बार इस कुंभ में स्नान के लिए करीब 40 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. लिहाजा योगी सरकार की ओर से सुविधाएं भी उसी स्तर की तैयार की जा रही हैं. इसके लिए सरकार के निर्देश पर प्रयागराज में लगातार फैसिलिटी निर्माण का काम चल रहा है. 

10 से ज्यादा भाषाओं में देगा जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम प्रयागराज महाकुम्भ मेला एआई और चैटबॉट जैसी अत्याधुनिक तकनीकि के उपयोग से श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुम्भ 2025 में पहली बार एआई जेनरेटिव चैटबॉट ‘कुंभ सहायक’ विकसित किया जा रहा है जो भाषिनी ऐप की मदद से 10 से अधिक भाषाओं में श्रद्धालुओं को महाकुम्भ से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध कराएगा.

नेविगेशन का काम करेगा चैटबॉट

उन्होंने बताया कि यह चैटबॉट ‘गूगल नैविगेशन, इंटरैक्टिव कनवरसेशन और व्यक्तिगत जीआईएफ’ की सुविधा से लैस होगा. महाकुम्भ में पहली बार ‘कुम्भ सहायक’ चैटबॉट विकसित किया जा रहा है. यह चैटबॉट, महाकुम्भ 2025 ऐप या व्हाट्सऐप द्वारा संचालित होगा. यह लोगों के व्यक्तिगत मार्गदर्शक के तौर पर कार्य करेगा.

रुकने-ठहरने के स्थान का चलेगा पता

चतुर्वेदी ने बताया कि भाषिनी ऐप के माध्यम से चैटबॉट हिंदी, अंग्रेजी समेत 10 से अधिक भाषाओं में महाकुम्भ से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां प्रदान करेगा. यह चैटबॉट श्रद्धालुओं को लिखकर और बोलकर दोनों तरह से जानकारियां प्रदान करेगा. चैटबॉट के माध्यम से लोग महाकुम्भ के इतिहास, परंपरा समेत साधु, संन्यासी, अखाड़ा, स्नान के घाट, स्नान तिथियां, रास्ते, पार्किंग स्थल, रुकने-ठहरने के स्थान जैसी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे.

आयोजनों की भी देगा डिटेल

उन्होंने बताया कि चैटबॉट, महाकुम्भ क्षेत्र के साथ ही प्रयागराज शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों, मंदिरों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों के रास्ते भी बताएगा. इसके साथ ही यह महाकुम्भ में होने वाले विविध आयोजनों की जानकारी से भी समय-समय पर अवगत कराता रहेगा. अपर मेलाधिकारी ने बताया कि चैटबॉट, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त टूर-ट्रैवल यात्रा पैकेज और होटल, होम स्टे के नाम और पतों की भी जानकारी देगा.

(एजेंसी भाषा)

Trending news