अनलॉक 1 में खुलने के लिए दिल्ली के मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अनलॉक 1 में खुलने के लिए दिल्ली के मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. दिल्ली के कालकाजी मंदिर का प्रशासन मंदिर के बाहर सैनिटाइजेशन टनल लगाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें सैनिटाइज होने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.
मंदिर प्रशासन पुलिस के साथ मिलकर यहां आने वाले लोगों की संख्या को सीमित करेगा, एक बार में सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं की मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.
मंदिर खुलने के बाद कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञ भी किया जाएगा. कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्र नाथ का मानना है कि मंदिर खुलने से लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए शक्ति मिलेगी.