Morpankh: घर में मोरपंख रखने से होता है देवी-देवताओं का वास, इंसान को छू भी नहीं पाती है गरीबी
Advertisement
trendingNow11651115

Morpankh: घर में मोरपंख रखने से होता है देवी-देवताओं का वास, इंसान को छू भी नहीं पाती है गरीबी

Morpankh Tips: हिंदू धर्म में मोर पंख को बहुत पवित्र माना जाता है. ऐसे में कई लोग घर में मोरपंख लाकर रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि घर में मोरपंख को सही दिशा में रखने से धन लाभ के अवसर बनते हैं और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.

मोरपंख

Right Direction for Morpankh: हिंदू धर्म में मोरपंख को बेहद शुभ माना जाता है. भगवान श्रीकृष्ण भी मोरपंख को अपने मुकूट में धारण करते थे. उनको इससे बेहद प्रेम था और यह उनकी प्रिय वस्तुओं में से एक थी. मोरपंख को वास्तु शास्त्र में भी काफी शुभ परिणाम देने वाला माना जाता है. इसको अगर वास्तु के हिसाब से सही दिशा में रख लिया जाए तो आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं. 

दिशा

घर में मोर पंख स्थापित करने से देवी-देवताओं और नव ग्रहों का भी वास होता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. मोरपंख को घर में लगाने से आने वाली सभी परेशानियां टल जाती हैं. घर में मोरपंख स्थापित करने से सुख-शांति बनी रहती है. मोर पंख को घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थापित करना चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक वातावरण बने रहता है. 

आर्थिक तंगी

मोरपंख को पूजा स्थल पर रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और घर में खुशहाली का माहौल बना रहता है. इसके साथ ही यह आमदनी के नये स्रोत बनाता है और जिससे जमकर धन लाभ होता है, इससे आर्थिक स्थिति सृदढ़ होती है. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news