Lucky Cow Photo: घर की इस दिशा में लगा लें इस गाय का फोटो, खोल सकता है आपकी किस्मत का ताला
Advertisement
trendingNow11231397

Lucky Cow Photo: घर की इस दिशा में लगा लें इस गाय का फोटो, खोल सकता है आपकी किस्मत का ताला

Right Place For Cow Photo: हिंदू धर्म में कुछ ऐसी पवित्र चीजें हैं, जिन्हें अगर सही दिशा में रख लिया जाए, तो व्यक्ति को समृद्धि, संतान और स्वास्थ्य लाभ होता है. ऐसे ही आज हम बात कर रहे हैं कामधेनु गाय की फोटो के बारे में. 

 

फाइल फोटो

Kamdhenu Cow Statue: पौराणिक मान्यता है के अनुसार कामधेनु गाय की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी. कामधेनु गाय को हिंदू धर्म में विशेष स्थान प्राप्त है. इसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि और संतान आदि की प्राप्ति होती है. साथ ही, घर में सकारात्मकता रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कामधेनु गाय का अर्थ है कामनाओं को पूरा करने वाली गौ माता. 

वहीं, वास्तु शास्त्र में भी कामधेनु गाय का बहुत महत्व बताया गया है. वास्तु जानकारों के अनुसार कामधेनु गाय को सही दिशा में रखने से कई लाभ होते हैं. मान्यता है कि जिस भी घर में कामधेनु गाय का बछड़े के साथ फोटो लगाया जाता है, वह घर खुशियों से भरा रहता है. आइए जानते हैं कामधेनु गाय का बछड़े के साथ फोटो किस दिशा में लगाया जाता है और इसके लाभ. 

कामधेनु गाय का फोटो लगाने की सही दिशा

 

ये भी पढ़ें- Chaturmas 2022: चातुर्मास में भूलकर भी न करें ये 8 काम, इन नियमों का पालन करने से होगी मोक्ष की प्राप्ति

 

- मान्यता है कि घर में कहीं भी वास्तु दोष होने पर उसके प्रभावों को कम करने के लिए वहां कामधेनु गाय का बछड़े के साथ वाला फोटो लगाने से लाभ होता है. 

- घर के कार्यों में स्थिरता बनाए रखने के लिए कामधेनु गाय का बछड़े के साथ वाला फोटो साउथ वेस्ट (नैऋत्य) दिशा में लगा लें. जल्द लाभ होगा. 

- वहीं, अगर इसे दक्षिण दिशा में लगाया जाए, तो गृह स्वामी के प्रभावों में वृद्धि होती है. 

 

ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2022: बहुत जल्द चमकने वाला है इन राशि के लोगों का सितारा, बुध का मिथुन में गोचर देगा धन लाभ

 

- घर के अग्नेय दिशा में लगाने से घर की महिलाएं प्रसन्न रहती हैं. 

- वास्तु जानकारों के अनुसार अगर पूर्व दिशा में कामधेनु गाय का फोटो लगाते हैं, तो वहां से दरिद्रता का नाश होता है. 

- ईशान दिशा में लगाने से संतान की प्राप्ति होती है. साथ ही, व्यक्ति ईश्वर के प्रति ध्यान लगाने लगता है. घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. 

- घर की उत्तर दिशा में लगाने से धन कुबेर मेहरबान होते हैं और घर में बरकत होती है. 

- वायव्य कोण में लगी फोटो घर का वातावरण अनुकूल रखती है. व्यक्ति की आय में बढ़ोतरी होती है. 

- घर में संतान न होने पर या फिर संतान सम्मान नहीं करती तो कामधेनु गाय का चित्र उत्तर-पूर्व के कोने में लगा दें और फिर नियमित प्रार्थना करें. 

- घर में धन-धान्य की कमी दूर करने के लिए और बरकत बनाए रखने के लिए घर की उत्तर दिशा में कामधेनु गाय का चित्र लगा दें. 

- वहीं, अगर स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता तो गौ माता का फोटो दक्षिण दिशा में लगाएं. जल्द लाभ होगा. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

 

Trending news